ETV Bharat / state

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड में महिला नेतृत्व का दबदबा, क्षेत्र को दिलाई राष्ट्रीय पहचान - नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020 के आधार पर सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों की लिस्ट जारी की तो नंदप्रयाग नगर पंचायत ने सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम और अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया है. नंदप्रयाग नगर पंचायत की चेयरमैन हिमानी वैष्णव और अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ आकांक्षा शर्मा ने खास बातचीत के जरिए अपनी खुशी ईटीवी भारत के दर्शकों और पाठकों से बांटी.

Sanitation Survey 2020
स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:15 PM IST

देहरादून: देश के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 के आंकड़ों में उत्तराखंड का प्रदर्शन पिछले सालों से काफी बेहतर रहा है. उत्तराखंड की नंदप्रयाग नगर पंचायत ने सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम और अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान पाया. बड़ी बात यह है कि दोनों स्थानों पर महिलाओं का नेतृत्व है. नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव और कैंटोनमेंट बोर्ड अल्मोड़ा की सीईओ आकांक्षा शर्मा से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

हिमानी वैष्णव और आकांक्षा शर्मा ने पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र रावत और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि ऐसा उनके क्षेत्र की जनता के बदौलत ही संभव हो पाया है. आज पूरे देश में उन्हें एक रोल मॉडल निकाल के रूप में देखा जा रहा है.

स्‍वच्‍छ सर्वे में उत्तराखंड का उम्दा प्रदर्शन.

नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि उनके नगर पंचायत क्षेत्र में 20 हजार लोग रहते हैं. जिसमें हाल ही में परिसीमन के बाद कुछ ग्रामीण इलाके भी जुड़े हैं.

पढ़ें- 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

जन जागरूकता अभियान पर दिया बल- हिमानी वैष्णव

हिमानी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे पहले जन जागरुकता अभियान पर बल दिया. इसके साथ ही उनकी यह कोशिश रही कि गीले और सूखे कूड़े को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई जाए. जिसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने कूड़ा निस्तारण को लेकर बेहतर रिस्पांस दिया. इसका नतीजा यह है कि केवल नंदप्रयाग नगर पंचायत ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी जागरूक हुए हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़

कूड़ा निस्तारण को लेकर लोग जागरूक- आकांक्षा शर्मा

आकांक्षा शर्मा ने बताया कि कूड़ा निस्तारण को लेकर अल्मोड़ा कैंट क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में लोग काफी जागरूक हैं. इसीलिए अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया.

देहरादून: देश के स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण 2020 के आंकड़ों में उत्तराखंड का प्रदर्शन पिछले सालों से काफी बेहतर रहा है. उत्तराखंड की नंदप्रयाग नगर पंचायत ने सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम और अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान पाया. बड़ी बात यह है कि दोनों स्थानों पर महिलाओं का नेतृत्व है. नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव और कैंटोनमेंट बोर्ड अल्मोड़ा की सीईओ आकांक्षा शर्मा से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

हिमानी वैष्णव और आकांक्षा शर्मा ने पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र रावत और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि ऐसा उनके क्षेत्र की जनता के बदौलत ही संभव हो पाया है. आज पूरे देश में उन्हें एक रोल मॉडल निकाल के रूप में देखा जा रहा है.

स्‍वच्‍छ सर्वे में उत्तराखंड का उम्दा प्रदर्शन.

नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि उनके नगर पंचायत क्षेत्र में 20 हजार लोग रहते हैं. जिसमें हाल ही में परिसीमन के बाद कुछ ग्रामीण इलाके भी जुड़े हैं.

पढ़ें- 'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर

जन जागरूकता अभियान पर दिया बल- हिमानी वैष्णव

हिमानी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे पहले जन जागरुकता अभियान पर बल दिया. इसके साथ ही उनकी यह कोशिश रही कि गीले और सूखे कूड़े को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई जाए. जिसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने कूड़ा निस्तारण को लेकर बेहतर रिस्पांस दिया. इसका नतीजा यह है कि केवल नंदप्रयाग नगर पंचायत ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों के लोग भी जागरूक हुए हैं.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़

कूड़ा निस्तारण को लेकर लोग जागरूक- आकांक्षा शर्मा

आकांक्षा शर्मा ने बताया कि कूड़ा निस्तारण को लेकर अल्मोड़ा कैंट क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में लोग काफी जागरूक हैं. इसीलिए अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया.

Last Updated : Aug 21, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.