रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में कोरोना के संदिग्ध मरीज को मौत हो गई. मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत से पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मृतक 25 साल का था, जो रुड़की के कृष्णानगर मोहल्ले का रहने वाला था. उसे खांसी और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद 8 जून को उसे सिविल अस्पताल रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
पढ़ें- कोरोना: पारंपरिक काम छोड़ कई कंपनियां बना रही है मास्क, बाजार में बढ़ी मांग
गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई. कोरोना संदिग्ध मरीज मानते हुए मृतक का अंतिम संस्कार सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार किया जाएगा. शव को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है, जहां बिजली शवदाह गृह में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.