ETV Bharat / state

डेंगू की दस्तक पर भड़का विपक्ष, धस्माना बोले- सरकार गंभीर नहीं - Dehradun Latest News

देहरादून में डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बता दें, देहरादून में अभी तक डेंगू के तीन मरीज मिल चुके हैं.

politics on dengue
डेंगू पर सियासत
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. वहीं अब डेंगू ने दस्तक दे दी है. राजधानी देहरादून में अभी तक 3 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद विपक्ष ने धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नगर निगम हो या फिर सरकार जिस तरीके से कोविड-19 के मामलों को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई, उसी तरह अब डेंगू के मामले में भी सरकार और निगम गंभीर नहीं हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे कि डेंगू के मामले और अधिक ना बढ़ें.

डेंगू को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा.

उधर, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे हैं. उन्होंने डेंगू के इन तीनों मरीजों को बाहर का बताया है. डेंगू को लेकर गामा ने बताया कि नगर निगम पहले से ही डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है. वार्डों में समय-समय पर छिड़काव और फॉगिंग का काम किया जा रहा है. वार्डों में टीमों को तैनात कर लार्वा को नष्ट कराया जा रहा है.

बता दें, राजधानी देहरादून में कोविड संक्रमण के बीच डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक मॉनसून और वाटर लॉगिंग के चलते डेंगू ने दस्तक दे दी है. देहरादून में एक 8 वर्षीय बालक समेत दो व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई, हरदा ने इन पर साधा निशाना

देहरादून के जिला वैक्टीरिया जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक कांवली गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही विजय पार्क एक्सटेंशन में 40 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति हाल ही में हैदराबाद से वापस देहरादून लौटा था. दोनों मरीज सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. सुभाष जोशी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है. हालांकि, उनका प्लेटलेट काउंट भी ठीक है. इससे पहले भी डालनवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई थी जो स्वस्थ हो चुका है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. वहीं अब डेंगू ने दस्तक दे दी है. राजधानी देहरादून में अभी तक 3 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद विपक्ष ने धामी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नगर निगम हो या फिर सरकार जिस तरीके से कोविड-19 के मामलों को लेकर सरकार गंभीर नहीं हुई, उसी तरह अब डेंगू के मामले में भी सरकार और निगम गंभीर नहीं हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए, जिससे कि डेंगू के मामले और अधिक ना बढ़ें.

डेंगू को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा.

उधर, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटे हैं. उन्होंने डेंगू के इन तीनों मरीजों को बाहर का बताया है. डेंगू को लेकर गामा ने बताया कि नगर निगम पहले से ही डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर है. वार्डों में समय-समय पर छिड़काव और फॉगिंग का काम किया जा रहा है. वार्डों में टीमों को तैनात कर लार्वा को नष्ट कराया जा रहा है.

बता दें, राजधानी देहरादून में कोविड संक्रमण के बीच डेंगू ने भी दस्तक दे दी है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक मॉनसून और वाटर लॉगिंग के चलते डेंगू ने दस्तक दे दी है. देहरादून में एक 8 वर्षीय बालक समेत दो व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- 'खटमल' और 'लीख' तक पहुंची उत्तराखंड की सियासी लड़ाई, हरदा ने इन पर साधा निशाना

देहरादून के जिला वैक्टीरिया जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक कांवली गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही विजय पार्क एक्सटेंशन में 40 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति हाल ही में हैदराबाद से वापस देहरादून लौटा था. दोनों मरीज सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. सुभाष जोशी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती दोनों मरीजों की स्थिति सामान्य है. हालांकि, उनका प्लेटलेट काउंट भी ठीक है. इससे पहले भी डालनवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई थी जो स्वस्थ हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.