डोईवाला : प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया 193 करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया गया है. लेकिन गन्ना सोसायटी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों का गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जिससे नाराज होकर किसानों ने गन्ना विकास सोसायटी के कार्यालय में अपना विरोध दर्ज करते हुए अधिकारियों का घेराव किया.
किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों की मांग के बाद करने का पूरा भुगतान कर दिया है. लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों का गन्ने का भुगतान खाते में नहीं पहुंचा है. जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, किसानों ने आरोप लगाया कि पूरा भुगतान होने के बावजूद भी किसानों को सिर्फ 15 दिन का भुगतान ही किया जा रहा है. किसानों का कहना है कि अगर 2 दिनों के अंदर किसानों का गन्ने का भुगतान न हुआ तो किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. साथ ही अधिकारियों का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.
ये भी पढ़ें : सत्ता पक्ष की 'शिकायत' लेकर गवर्नर से मिले कांग्रेसी, सदन में मौका न मिलने से नाराज
गन्ना सोसायटी के सचिव गजेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल के चलते हुए स्टाफ की कमी और गन्ना पर्ची ऑनलाइन होने के चलते कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि गन्ने के भुगतान में किसी भी तरह की गलती न हो उसके लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार तक किसानों का बकाया भुगतान उनके खातों में भेज दिया जाएगा.