ETV Bharat / state

देहरादून: ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस विभाग में हड़कंप - देहरादून डालनवाला थाना

देहरादून थाना डालनवाला के उपनिरीक्षक बलवंत सिंह टी-जंक्शन आराघर पर चेकिंग के दौरान बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Sub-Inspector Balwant Singh died
Sub-Inspector Balwant Singh died
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:39 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र में टी जंक्शन आराघर पर ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. साथी पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपनिरीक्षक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाएगी.

पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चला पायेगा. वहीं, डॉक्टर अनुसार प्रथम दृष्टया उपनिरीक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

बता दें, रविवार शाम को थाना डालनवाला के उपनिरीक्षक बलवंत सिंह टी-जंक्शन आराघर पर अन्य पुलिसकर्मी के साथ चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक बेहोश होकर सड़क में गिर गये, जिन्हें साथी पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल सीएमआई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया. मृतक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे और वर्तमान में अपने परिवार के साथ ग्राम नवादा कोटला में रह रहे थे. बलवंत सिंह के घर पर उनकी पत्नी अनीता देवी के अलावा चार बेटे पवन, जितेंद्र, शक्ति और जयदीप सिंह हैं.

पढ़ें- जोशीमठ आपदा: ठंड के मौसम में नहीं टूटते हैं ग्लेशियर, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

थाना डालनवाला प्रभारी मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर द्वारा उपनिरीक्षक बलवंत सिंह की मृत्यु सम्भवतः हार्टअटैक के कारण होना बताया जा रहा है, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की सही जानकारी मिल पाएगी. साथ ही पुलिस विभाग मृतक के परिजनों के साथ है.

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र में टी जंक्शन आराघर पर ड्यूटी के दौरान उपनिरीक्षक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. साथी पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में उपनिरीक्षक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपनिरीक्षक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाएगी.

पुलिस के उच्चाधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चला पायेगा. वहीं, डॉक्टर अनुसार प्रथम दृष्टया उपनिरीक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

बता दें, रविवार शाम को थाना डालनवाला के उपनिरीक्षक बलवंत सिंह टी-जंक्शन आराघर पर अन्य पुलिसकर्मी के साथ चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक बेहोश होकर सड़क में गिर गये, जिन्हें साथी पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल सीएमआई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया. मृतक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे और वर्तमान में अपने परिवार के साथ ग्राम नवादा कोटला में रह रहे थे. बलवंत सिंह के घर पर उनकी पत्नी अनीता देवी के अलावा चार बेटे पवन, जितेंद्र, शक्ति और जयदीप सिंह हैं.

पढ़ें- जोशीमठ आपदा: ठंड के मौसम में नहीं टूटते हैं ग्लेशियर, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

थाना डालनवाला प्रभारी मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टर द्वारा उपनिरीक्षक बलवंत सिंह की मृत्यु सम्भवतः हार्टअटैक के कारण होना बताया जा रहा है, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की सही जानकारी मिल पाएगी. साथ ही पुलिस विभाग मृतक के परिजनों के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.