डोइवाला: पिछले तीन महीने बीत जाने के बाद भी शहर के लेखपाल अपनी कुछ मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर हैं. शिक्षा विभाग ने गरीब छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए 13 मई की तारीख तय की हुई है. लेकिन आय प्रमाण पत्र ना बनने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते अभिभावकों ने एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
अभिभावकों ने बताया कि जहां सरकार गरीब छात्र-छात्राओं के लिए आरटीई के तहत निशुल्क एडमिशन लेकर शिक्षा पर जोर देने की बात कह रही है. वहीं लेखपालों के कार्य बहिष्कार के चलते आय प्रमाण पत्र, फीस, छात्रवृत्ति और जमीन का दाखिला जैसे जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं.
आपको बता दें कि इस समय सभी स्कूलों में एडमिशन चल रहे हैं. आरटीई के तहत गरीब छात्र-छात्राओं के एडमिशन के लिए ऑनलाइन फार्म भराये जा रहे हैं. लेकिन इस फॉर्म में आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखी गई है. जिसको लेकर अभिभावक बेहद परेशान हैं और तहसील के रोजाना चक्कर काटने को मजबूर हैं.
एसडीएम डोइवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि पिछले लंबे समय से पटवारी अपनी कुछ मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि लेखपालों की शासन से बात चल रही है, जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा. एसडीएम ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा उन्हें आय प्रमाण पत्र और जमीन के दाखिले के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.