देहरादून: जेईई मेन परीक्षा आज (एक सितंबर) से शुरू हो गई है. देहरादून में जेईई मेन परीक्षा के लिए कई सेंटर बनाए गए थे, लेकिन इस दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि, शहर में ट्रांसपोर्ट की बड़ी समस्या देखने को मिली.
कोरोना काल में छात्र किस तरह परीक्षा दे रहे हैं और इस दौरान छात्र या फिर उनके अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी हो रही है. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम देहरादून के कुआंवाला स्टेट आई ओन डिजिटल एग्जाम सेंटर पहुंची, जहां सुबह और शाम की पारी में औसतन 30 से 40 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उनका विशेष तौर से पालन किया गया.
पढ़ें- चीन से विवाद के बीच गौचर में पैराशूट से उतरे सैनिक, कौतुहल से भर गए लोग
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद छात्रों के अभिभावकों से भी ईटीवी भारत की टीम ने बात की. अभिभावकों की मानें तो कोरोना के कारण परीक्षा देर से हुई है. जिसका असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा. वहीं, शहर में ट्रांसपोर्ट की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी. जिस कारण उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. देवप्रयाग से पहुंचे एक अभिभावक ने बताया कि पहाड़ों पर ट्रांसपोर्ट की सबसे ज्यादा समस्या है. ऐसे में छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे ट्रैक्सी करके एक दिन पहले देहरादून पहुंचे हैं, लेकिन हर कोई इतना सक्षम नहीं है.