हल्द्वानी/कोटद्वार/खटीमा/नैनीताल: आज पूरे प्रदेश में एक साथ सभी डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए. हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में जहां इस बार मत प्रतिशत 35.3% रहा. वहीं कोटद्वार में 52 फीसदी और खटीमा में 46 प्रतिशत रहा. चुनाव खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो चुकी है. देर रात तक परिणाम आने की उम्मीद है.
हल्द्वानी
हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुआ. 9047 छात्र-छात्राओं में केवल 3194 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 35.3% मतदान के बाद अब मतगणना शुरू होगी. महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि छात्र संघ चुनाव के लिए 1657 छात्र और 1537 छात्राओं ने मतदान किया है. नतीजे देर रात तक आएंगे.
मतगणना कार्य में पारदर्शिता के लिए पूरे कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. एबीवीपी, एनएसयूआई और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. वहीं प्रशासन ने परिणाम आने के बाद किसी भी तरह का विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चला. शाम 4 बजे से मतपत्रों की गिनती शुरू कर दी जाएगी.
पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, शाम तक घोषित होंगे परिणाम
कोटद्वार
महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन , उपाध्यक्ष पद पर दो, महासचिव पद पर तीन, सह सचिव पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद हो गया है.
डॉक्टर पितांबर दत्त हिमालयन राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पूरा हो गया है. कॉलेज प्रशासन ने हुडदंगियों पर लगाम कसने के लिए कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की थी. 3673 वोटरों में से 1900 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कॉलेज प्रशासन द्वारा मतदान के लिए 11 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें कुल 52 फीसदी मतदान रहा. महाविद्यालय के डॉ डी एम शर्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 52% मतदान हुआ है, शाम तीन बजे से मतगणना शुरू हो गई है.
खटीमा
आज पूरे प्रदेश में एक साथ सभी डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान किये गये. जिसमें भारी पुलिस फोर्स के बीच मतदान करवाये गए. कुल 4282 छात्र संख्या में से 46 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि यहां अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के सुमित पाल और एनएसयूआई के लक्ष्मण खर्कवाल के बीच सीधा मुकाबला है. देर शाम परिणाम आने की उम्मीद है.
नैनीताल
कुमाऊं के सबसे बड़े कैंपस डीएसबी कैंपस में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया है. वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा मतदान की गिनती का काम भी शुरू कर दिया गया है. इस बार छात्र संघ चुनाव में 5134 मतदाताओं में से 2802 छात्र-छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.