विकासनगर: साहिया मंडी परिसर में आयोजित एकल शिक्षा समिति के उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक कलम सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह तोमर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की महत्ता बताई. उन्होंने कहा कि हमे शिक्षा के लिए पलायन करने की जरूरत नहीं है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे शिक्षक होने के बावजूद भी लोग पलायन कर रहे हैं.
इससे पहले साहिया मंडी परिसर में एकल शिक्षा अभियान के तहत संचालित जनजाति क्षेत्र में अनेकों विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं साहिया पहुंची. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक कलम सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा जौनसार बावर के ईष्ट देव मासु वंदना गई. मुख्य अतिथि कलम सिंह चौहान ने कहा कि हमे शिक्षा के लिए पलायन करने की जरूरत नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे शिक्षकों होने के बावजूद भी लोग पलायन कर रहे हैं. शिक्षा सभी के लिए जरूरी है.
पढ़ेंः गुरू रविदास की 643वीं जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, बच्चों ने निकाली झांकियां
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह तोमर ने कहा कि मानसिकता को विकसित करने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है, क्योंकि शिक्षित होने से व्यक्ति विशेष में संस्कार, संस्कृति और सभ्यता तीनों साथ-साथ चलते हैं.