मसूरी: वाइनबर्ग एलन स्कूल (Mussoorie Wynberg Allen School) के छात्रों ने 21 वर्षीय विकलांग युवक का मैकेनिकल पैर लगाकर उसे जीने की राह दी है. मैकेनिकल पैर लगवाने की लागत 1,54,000 आई है, जिसे यहां के छात्रों ने अपनी पॉकेट मनी से वहन किया है. वाइनबर्ग एलन स्कूल के छात्रों के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है.
बता दें जनवरी महीने में गुब्बारा बेचने वाले 21 वर्षीय अरविंद का हाइड्रोजन सिलेंडर फट जाने से दाहिना पैर क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद उसका पैर काटना पड़ा था. जिसके बाद स्कूल के छात्रों ने अरविंद से मुलाकात कर उसका आत्मविश्वास बढ़ाया. छात्रों ने उसका मैकेनिकल पैर लगाने के लिये पॉकेट मनी से पैसे एकत्रित किये.
पढे़ं- आरसीपी कॉलेज भगवानपुर से 3 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा
वाइनबर्ग एलन स्कूल लगातार शिक्षा के क्षेत्र के साथ बच्चों के भौतिक और मानसिक विकास पर काम कर रहा है. बच्चे खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रा अंशिका ने बताया कि स्कूल की इको सोसाइटी और शिक्षक ममता पुंडीर की देखरेख में विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं. जिसके तहत छात्रों द्वारा कैम्पटी के नौथा गांव में महिलाओं को स्वस्थ रहने के साथ सेनेटरी पैड और उसके बारे में जानकारी दी गई है. वह गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनको मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. अरविंद कुमार ने बताया वायनबर्ग एलन स्कूल के प्रधानाचार्य एल टिडेल और छात्रों की मदद से आज वे अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं. उन्होंने बताया उनके जीजा ने भी उनकी काफी मदद की.
पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: HC ने राज्य सरकार से पूछा कैसे हुई भर्तियां, 21 सितंबर से पहले चार्ट पेश करें
मसूरी वाइनबर्ग एलन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एल टिंडेल ने छात्रों की इको सोसायटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा स्कूल छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा दे रहा है. वहीं, समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा छात्र सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर मसूरी और आसपास के क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.