ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा से चूक गए छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, शिक्षा मंत्री ने लिया निर्णय - High School

उत्तराखंड राज्य के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों का साल खराब न हो इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक और बड़ा निर्णय लिया है.

Dehradun
कंटेंनमेंट जोन के छात्रों को बिना परिक्षा किया जाएगा पास शिक्षा मंत्री ने लिया निर्णय
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों का साल खराब न हो और जल्द से जल्द इन छात्रों की परीक्षा कराये जाने के बाद अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत अब कंटेंनमेंट जोन के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दो विकल्प देने का निर्णय भी लिया है.

बता दें कि इन दो विकल्पों के तहत कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों को उनके अन्य प्रश्न पत्रों के अंकों के आधार पर बची हुई परीक्षा में औसत नंबर देकर पास किया जाएगा, लेकिन अगर जो बच्चा ऐसे प्रमोट नहीं होना चाहता है तो वह अलग से परीक्षा भी दे सकता है. उसके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से मार्च के महीने में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.

पढ़े- अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

जिसके बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने इन बची हुई परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया था. हालांकि, बची परीक्षाएं संपन्न हो गई है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र इस बार भी परीक्षा देने से चूक गए हैं. ऐसे में अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा में शामिल किये ही प्रमोट करने का निर्णय लिया है. यही नहीं जो छात्र परीक्षा देकर पास होना चाहता है, उनके लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों का साल खराब न हो और जल्द से जल्द इन छात्रों की परीक्षा कराये जाने के बाद अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत अब कंटेंनमेंट जोन के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कंटेनमेंट जोन के छात्रों को दो विकल्प देने का निर्णय भी लिया है.

बता दें कि इन दो विकल्पों के तहत कंटेनमेंट जोन के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के छात्रों को उनके अन्य प्रश्न पत्रों के अंकों के आधार पर बची हुई परीक्षा में औसत नंबर देकर पास किया जाएगा, लेकिन अगर जो बच्चा ऐसे प्रमोट नहीं होना चाहता है तो वह अलग से परीक्षा भी दे सकता है. उसके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी. मालूम हो कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से मार्च के महीने में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड की सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.

पढ़े- अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

जिसके बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने इन बची हुई परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया था. हालांकि, बची परीक्षाएं संपन्न हो गई है, लेकिन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र इस बार भी परीक्षा देने से चूक गए हैं. ऐसे में अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा में शामिल किये ही प्रमोट करने का निर्णय लिया है. यही नहीं जो छात्र परीक्षा देकर पास होना चाहता है, उनके लिए भी अलग व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.