ETV Bharat / state

मसूरी कॉलेज के छात्रों ने काफिले को रोककर CM धामी सौंपा ज्ञापन, गिनाईं समस्याएं - मसूरी शिफन कोर्ट

मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने अपने ज्ञापन में कॉलेज के संबंध में 5 सूत्रीय मांगें रखी. इसके अलावा गढ़वाल सभा द्वारा भी कई समस्याओं को लेकर सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा गया.

mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:48 PM IST

मसूरीः एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में दूर-दूर गांव क्षेत्र से छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट से होकर जा रहे सीएम धामी के काफिले को रोका और कॉलेज के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के 11 रिक्त पद हैं, जिसे भरा जाना अति आवश्यक है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित पर्किंग में जगह देने की मांग भी रखी.

वहीं, महाविद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत या नवीनकरण, 2019 सत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये वापसी की मांग भी की गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समस्त छात्र-छात्राओं को कॉलेज की मागों को पूरी होने की पूरी उम्मीद है. प्रिंस पंवार ने कहा कि कॉलेज में मसूरी के आस-पास जौनपुर, जौनसार, धनौल्टी एवं टिहरी गढ़वाल से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण उचित शिक्षा से वचिंत रह जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः नड्डा की विजय संकल्प यात्रा पर कांग्रेस ने फोड़ा 'शराब बम', बीजेपी बोली- ओछी राजनीति

सीएम धामी को सौंपा ज्ञापनः मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर मसूरी की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि देहरादून से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिल्ला सरोना सहित विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही शिक्षा एवं सड़क मार्ग तथा मोबाइल नेटवर्क बड़ी समस्या है. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोटीधार एवं चलचला में मोटर मार्ग का निर्माण न होने के कारण भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके साथ ही मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुच्चु पानी रॉबर्स केव में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. यहां पर्यटक तो आते हैं लेकिन हर समय जाम की स्थिति से रूबरू होना पड़ता है, जिसको देखते गुच्चु पानी क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण कराया जाए. मसूरी से देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन से बंद रहता है, साथ ही हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है.

वहीं, मसूरी में खेल का मैदान न होने के कारण यहां की प्रतिभाएं दम तोड़ रही है. मसूरी में नये पर्यटक स्थल विकसित किए जाए. मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीपॉव क्षेत्र में सरकार की कई एकड़ भूमि खाली पड़ी है जिसमें रोजगार की दृष्टि से होटल मैनेजमेंट, आईटीआई सहित कई रोजगार परक विषयों के संचालन के लिए शिक्षण संस्थान खोले जाएं.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार की जनता को 33KV विद्युत सब स्टेशन की सौगात, मंत्री हरक सिंह ने किया लोकार्पण

गढ़वाल सभा भवन के संबंध में ज्ञापनः मसूरी में गढ़वाल महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और मसूरी शिफन कोर्ट के पास निर्माणाधीन गढ़वाल सभा के भवन को ध्वस्त न करने की मांग की.

मसूरी पुरुकुल रोपवे परियोजना के तहत मसूरी शिफनकोर्ट और उसके आसपास की जगह को खाली करने के लिए मसूरी गढ़वाल सभा का निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाना है. जिसको लेकर लगातार गढ़वाल महासभा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से महासभा की निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त न किए जाने की मांग कर रहा है.

मसूरीः एमपीजी कॉलेज मसूरी के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में दूर-दूर गांव क्षेत्र से छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज गेट से होकर जा रहे सीएम धामी के काफिले को रोका और कॉलेज के संबंध में 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार ने सीएम धामी को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के 11 रिक्त पद हैं, जिसे भरा जाना अति आवश्यक है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित पर्किंग में जगह देने की मांग भी रखी.

वहीं, महाविद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत की मरम्मत या नवीनकरण, 2019 सत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क 1200 रुपये वापसी की मांग भी की गई है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समस्त छात्र-छात्राओं को कॉलेज की मागों को पूरी होने की पूरी उम्मीद है. प्रिंस पंवार ने कहा कि कॉलेज में मसूरी के आस-पास जौनपुर, जौनसार, धनौल्टी एवं टिहरी गढ़वाल से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. परंतु कॉलेज में अनेक कमियों के कारण उचित शिक्षा से वचिंत रह जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः नड्डा की विजय संकल्प यात्रा पर कांग्रेस ने फोड़ा 'शराब बम', बीजेपी बोली- ओछी राजनीति

सीएम धामी को सौंपा ज्ञापनः मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर मसूरी की प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि देहरादून से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिल्ला सरोना सहित विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही शिक्षा एवं सड़क मार्ग तथा मोबाइल नेटवर्क बड़ी समस्या है. साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोटीधार एवं चलचला में मोटर मार्ग का निर्माण न होने के कारण भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके साथ ही मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुच्चु पानी रॉबर्स केव में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है. यहां पर्यटक तो आते हैं लेकिन हर समय जाम की स्थिति से रूबरू होना पड़ता है, जिसको देखते गुच्चु पानी क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण कराया जाए. मसूरी से देहरादून से जोड़ने वाला मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन से बंद रहता है, साथ ही हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है.

वहीं, मसूरी में खेल का मैदान न होने के कारण यहां की प्रतिभाएं दम तोड़ रही है. मसूरी में नये पर्यटक स्थल विकसित किए जाए. मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीपॉव क्षेत्र में सरकार की कई एकड़ भूमि खाली पड़ी है जिसमें रोजगार की दृष्टि से होटल मैनेजमेंट, आईटीआई सहित कई रोजगार परक विषयों के संचालन के लिए शिक्षण संस्थान खोले जाएं.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार की जनता को 33KV विद्युत सब स्टेशन की सौगात, मंत्री हरक सिंह ने किया लोकार्पण

गढ़वाल सभा भवन के संबंध में ज्ञापनः मसूरी में गढ़वाल महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला और मसूरी शिफन कोर्ट के पास निर्माणाधीन गढ़वाल सभा के भवन को ध्वस्त न करने की मांग की.

मसूरी पुरुकुल रोपवे परियोजना के तहत मसूरी शिफनकोर्ट और उसके आसपास की जगह को खाली करने के लिए मसूरी गढ़वाल सभा का निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाना है. जिसको लेकर लगातार गढ़वाल महासभा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से महासभा की निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त न किए जाने की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.