देहरादून: छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्तराखंड में कुमाऊं विश्वविद्यालय ने तारीख का ऐलान कर दिया है, उधर राजधानी देहरादून में कॉलेज के युवा अभी आक्रोशित है और केंद्रीय विश्वविद्यालय में चुनाव की तारीख तय न होने से विरोध के सुर बुलंद किए हुए हैं.
प्रदेश में छात्र संख्या के लिहाज से सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी में छात्रों का विरोध जारी है. युवा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीख तय करने को लेकर आक्रोशित है और पिछले लंबे समय से सरकार से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. युवाओं का गुस्सा तब और भी ज्यादा हो गया जब कुमाऊं विश्वविद्यालय ने चुनाव की तारीख तय कर दी और 24 दिसंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में चुनाव कराए जाने की जानकारी भी सार्वजनिक की.
पढ़ें- गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जनता ने बदलाव के लिए दिया है वोट: हरीश रावत
एक तरफ 24 दिसंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय में चुनाव से महाविद्यालयों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में युवा बेहद ज्यादा खफा है. क्योंकि केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों की तारीख का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है.
खास बात यह है कि महाविद्यालयों के छात्र अब अपने इस विरोध को राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जाहिर करने की बात कह रहे हैं. डीएवी महाविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र अंकित का कहना है कि राष्ट्रपति देहरादून आ रही है और वह अपने इस मांग को व्यापक रूप से रखने के लिए राष्ट्रपति के सामने जाने की कोशिश करेंगे और ऐसी स्थिति में कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए उच्च शिक्षा और सरकार जिम्मेदार होगी.