ETV Bharat / state

ऋषिकेश में प्रधानाचार्य की मनमानी, छात्रों को प्रवेश-पत्र न देने का आरोप - Rishikesh Rajkiya Adarsh Inter College

ऋषिकेश के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रों ने प्रधानाचार्य पर उनके प्रवेश पत्र रोकने का आरोप लगाया.

students-made-serious-allegations-against-the-principal-in-rishikesh
ऋषिकेश में छात्रों ने प्रधानाचार्य पर लगाये गंभीर आरोप
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 10:17 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मनमानी का मामला सामने आया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य की ओर से उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार की ओर से जारी योजना के तहत उन्होंने टेबलेट और मोबाइल खरीदे हैं. जिनके बिल भी प्रधानाचार्य के सामने प्रस्तुत किए गए, मगर प्रधानाचार्य मोबाइल के बिल स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.

ऐसे में छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मामला बढ़ा तो प्रधानाचार्य ने छात्रों के खिलाफ ही आईडीपीएल चौकी में तहरीर दे दी. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भी भड़क गया. छात्रों ने भी मिलकर एक प्रार्थना पत्र प्रिंसिपल के खिलाफ चौकी पुलिस को थमा दिया. फिर क्या था अपने ऊपर कार्रवाई का डर सताया तो प्रधानाचार्य ने छात्रों को बुलाकर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए.

ऋषिकेश में छात्रों ने प्रधानाचार्य पर लगाये गंभीर आरोप

पढ़ें- उत्तराखंड में आज से कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अभी जरूरी

प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रों ने टेबलेट खरीदने के लिए मिली रकम को खर्च कर दिया है. अब टेबलेट नहीं खरीदने के लिए अलग-अलग बहाने बनाकर गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में उनको अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेजनी है. इसलिए टेबलेट के बिल मांगे जा रहे हैं. किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र नहीं रोका गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, 21 स्वस्थ, हरिद्वार में मिले सबसे ज्यादा मरीज

बता दें कि 28 मार्च से इंटर के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में एडमिट कार्ड यदि उन्हें समय से नहीं मिलते तो उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.

ऋषिकेश: आईडीपीएल स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मनमानी का मामला सामने आया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य की ओर से उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार की ओर से जारी योजना के तहत उन्होंने टेबलेट और मोबाइल खरीदे हैं. जिनके बिल भी प्रधानाचार्य के सामने प्रस्तुत किए गए, मगर प्रधानाचार्य मोबाइल के बिल स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.

ऐसे में छात्रों ने कॉलेज के बाहर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मामला बढ़ा तो प्रधानाचार्य ने छात्रों के खिलाफ ही आईडीपीएल चौकी में तहरीर दे दी. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भी भड़क गया. छात्रों ने भी मिलकर एक प्रार्थना पत्र प्रिंसिपल के खिलाफ चौकी पुलिस को थमा दिया. फिर क्या था अपने ऊपर कार्रवाई का डर सताया तो प्रधानाचार्य ने छात्रों को बुलाकर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए.

ऋषिकेश में छात्रों ने प्रधानाचार्य पर लगाये गंभीर आरोप

पढ़ें- उत्तराखंड में आज से कोरोना की सभी पाबंदियां खत्म, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अभी जरूरी

प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रों ने टेबलेट खरीदने के लिए मिली रकम को खर्च कर दिया है. अब टेबलेट नहीं खरीदने के लिए अलग-अलग बहाने बनाकर गुमराह कर रहे हैं. ऐसे में उनको अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेजनी है. इसलिए टेबलेट के बिल मांगे जा रहे हैं. किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र नहीं रोका गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, 21 स्वस्थ, हरिद्वार में मिले सबसे ज्यादा मरीज

बता दें कि 28 मार्च से इंटर के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में एडमिट कार्ड यदि उन्हें समय से नहीं मिलते तो उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.