मसूरी: एमपीजी कॉलेज छात्र संघ ने प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार को ज्ञापन देकर कॉलेज परिसर से पुलिस बल को हटाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि अब कॉलेज पूर्ण रूप से संचालित है. ऐसे में कॉलेज परिसर में पुलिस कर्मियों के रहने से बाधा पैदा हो रही है.
एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने सहयोगी छात्रों के साथ प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्रों ने प्रधानाचार्य से कहा कि कोरोना काल के बाद अब कॉलेज सामान्य रूप से शुरू हो चुके हैं. लेकिन कॉलेज परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल ने डेरा जमा रखा है. इससे कॉलेज की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं, कॉलेज में प्रवेश करते ही हाॅल में पुलिस का डेरा है, जहां वह तंबू लगाकर रह रहे हैं. कॉलेज परिसर में ही अपने कपड़े सुखा रहे हैं. इससे कॉलेज आने जाने वाले छात्रों और छात्राओं को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि एक ही शौचालय का उपयोग छात्र, छात्राएं और पुलिसकर्मी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UJVNL में हुए घोटाले की जांच पूरी, शासन को सौंपी गई रिपोर्ट
छात्रों ने मांग की कि कॉलेज परिसर से पुलिस बल को हटाया जाए. क्योंकि यहां पर पुलिस करीब सात माह से रह रही है. उनकी तैनाती सिफन कोर्ट से मजदूरों को हटाने के समय की गई थी, लेकिन अभी तक ये यहीं पर हैं. इस संबंध में एसडीएम को भी अवगत कराया गया और उन्होंने भी आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं छात्रों ने ज्ञापन में मांग की कि कॉलेज परिसर के बाहर वाहनों की अवैध पार्किग बना दी गई है. इस कारण कॉलेज छात्रों को पार्किंग के लिए स्थान नहीं मिल पाता है. वहीं, प्रधानाचार्य डॉ. सुनील पंवार ने कहा कि ज्ञापन में पुलिस को हटाने व कॉलेज परिसर से अवैध पार्किंग हटाने की मांग की गई है. इस संबंध में शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी. ताकि समस्या का समाधान हो सके. इस संबंध में कोतवाल को पूर्व में भी कहा गया है और अब फिर से कहा जाएगा.