मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस संबंध में चुनाव अधिकारी डॉ. सुनील पवार ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, और सह सचिव सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 3 सितंबर तक नामांकन पत्र भरना होगा और उसी दिन भर कर जमा करना होगा. जिसके बाद 4 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. दोपहर बाद चुनाव अधिकारी प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेंगे.
बता दें कि 9 सितंबर को म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मतदान किए जाएगा. 3 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. उसी दिन शाम को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे. साथ ही विजेता प्रत्याशियों को गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः बेटी की तरह सांप को पालती है महिला, नाम है- आंधी, तूफान और मेला
वहीं चुनाव अधिकारी सुनील पवार का कहना है कि चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हो सकें जिसके लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.