ETV Bharat / state

हॉस्टल के कमरे में छात्रा की मौत, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस - देहरादून में छात्रा की हत्या

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने की कोशिश में जुटी हुई है.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. हॉस्टल के गार्ड तत्काल छात्रा को 108 के जरिए हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्टल पहुंची और छात्रा के कमरे की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- सीपीयू ने 133 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक छात्रा सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छात्रा सुद्दोवाला स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, जो बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

गार्ड ने पुलिस को बताया कि काफी देर से छात्रा का कमरा बंद था. इस दौरन उसे कुछ अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद उसने दरवाज खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बद था. हालांकि उसे जोर लगाया तो दरवाज खुल गया. दरवाजा खुला तो उसने देखा की छात्रा के गले में चुन्नी बंधी हुई थी और बेहोश हालत में थी. जिसके बाद गार्ड ने छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- टिहरी झील में डूबने से बाल-बाल बचा वाहन, घायल को हायर सेंटर किया रेफर

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेन्द्र रौतेला ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटनास्थल के पास से एफएसएल की टीम को किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. इसलिये आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली. हॉस्टल के गार्ड तत्काल छात्रा को 108 के जरिए हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्टल पहुंची और छात्रा के कमरे की तलाशी ली, लेकिन पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- सीपीयू ने 133 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक छात्रा सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छात्रा सुद्दोवाला स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी, जो बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

गार्ड ने पुलिस को बताया कि काफी देर से छात्रा का कमरा बंद था. इस दौरन उसे कुछ अनहोनी का शक हुआ, जिसके बाद उसने दरवाज खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बद था. हालांकि उसे जोर लगाया तो दरवाज खुल गया. दरवाजा खुला तो उसने देखा की छात्रा के गले में चुन्नी बंधी हुई थी और बेहोश हालत में थी. जिसके बाद गार्ड ने छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- टिहरी झील में डूबने से बाल-बाल बचा वाहन, घायल को हायर सेंटर किया रेफर

थाना प्रेमनगर प्रभारी धर्मेन्द्र रौतेला ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घटनास्थल के पास से एफएसएल की टीम को किसी भी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला. इसलिये आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.