ऋषिकेश: बीरपुर खुर्द स्थित परमार्थ गुरुकुल में 12 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. परमार्थ गुरुकुल में छात्र को इतना परेशान किया गया कि वो वहां से भाग गया था. इस दौरान छात्र काफी डरा हुआ था. तभी बीरपुर खुर्द के चौके पर बैठे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने छात्र को पकड़कर अपने पास बैठा लिया.
पढ़ें- डीएम ऑफिस के सामने दिनदहाड़े युवक का अपहरण, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
स्थानीय निवासी सतीश ने बताया कि छात्र इतनी बूरी तरह डरा हुआ था कि वह थर-थर कांप रहा था. काफी समझाने के बाद वो थोड़ा शांत हुआ. इसके बाद उसने कुछ खाया-पिया. छात्र का आरोप है कि गुरुकुल में कुछ बच्चे उसके साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा प्रभात नाम के एक शिक्षक ने भी उसे बुरी तरह पीटा है. इसलिए वह गुरुकुल से निकलकर भागना चाह रहा था, ताकि अपने घर जा सके.
इसी दौरान वहां परमार्थ गुरुकुल के शिक्षक प्रभात भी पहुंच गए, जिस पर छात्र ने पिटाई का आरोप लगाया था. जब ईटीवी भारत ने प्रभात से इस बारे में जानना चाहा तो वो कैमरे से बचते हुए नजर आए और किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में इतना जरूर कहा कि छात्र का कुछ दिनों पहले ही गुरुकुल में एडमिशन हुआ है, लेकिन वो यहां पढ़ना नहीं चाहता है. यही कारण है कि वह यहां से भागने की कोशिश कर रहा था.
पढ़ें- COER का 14वां दीक्षांत समारोह, 732 छात्र-छात्राओं को दी गई डिग्रियां
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम परमार्थ गुरुकुल भी पहुंची. जब इस बारे में गुरुकुल की इंचार्ज नंदू वाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरुकुल में छात्रों की पिटाई नहीं होती है. हालांकि जब उन से पूछा गया कि गुरुकुल का छात्र पिछले तीन घंटे से लापता है और गुरुकुल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी है. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि छात्र की कैंपस में तलाश की जा रही थी. अक्सर छात्र पेड़ों पर छुपकर बैठ जाते हैं. यदि वो यहां नहीं मिलता तो उसे बाहर देखा जाता. स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों गुरुकुल पहुंच और छात्र को अपने साथ घर लेकर चले गए.