ETV Bharat / state

देहरादून में जिंदा रॉकेट लॉन्चर मोर्टार मिलने से मचा हड़कंप - देहरादून में मिस फायर मोर्टार मिला

देहरादून में आज उस समय हड़कंप मच गया जब नंदा चौकी इलाके में रॉकेट लॉन्चर का जिंदा मोर्टार मिला. बीडीएस इसकी जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में सेल का मिसफायर होना सामने आया है. मोर्टार बम सेल टोंस नदी के किनारे मिला.

Alive mortar found in Tons River in Dehradun
देहरादून में जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 3:25 PM IST

देहरादून: टोंस नदी के किनारे जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया. रॉकेट लॉन्चर मोर्टार नंदा चौकी इलाके में मिला. सूचना मिलते ही बीडीएस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम की प्रारंभिक जांच में सेल का मिसफायर होना सामने आया है. बीडीएस ने मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया है. अब टीम ये जांच कर रही है कि जिंदा मोर्टार नदी किनारे कहां से आया.

देहरादून में जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप

पुलिस-प्रशासन ये कयास भी लगा रहा है कि आईएमए या दूसरे सैन्य इलाकों से मोर्टार मिस फायर हुआ होगा. इसके बाद कबाड़ी फायरिंग रेंज से मोर्टार को उठाकर नदी किनारे ले आया होगा. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इन सब संभावनाओं के बीच बीडीएस बाकी तथ्यों की भी जांच-पड़ताल कर रही है. स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है.

ये पहला मौका नहीं है जब देहरादून में सैन्य इलाकों के आसपास मिसफायर हुए बम मिले हों. इससे पहले आईएमए और अन्य सैन्य इलाकों से मिल फायर हुए बम कबाड़ियों द्वारा ले जाने की बात सामने आती रही हैं. ऐसे में इस मामले में भी ऐसी ही आशंका जताई जा रही है.

देहरादून: टोंस नदी के किनारे जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया. रॉकेट लॉन्चर मोर्टार नंदा चौकी इलाके में मिला. सूचना मिलते ही बीडीएस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम की प्रारंभिक जांच में सेल का मिसफायर होना सामने आया है. बीडीएस ने मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया है. अब टीम ये जांच कर रही है कि जिंदा मोर्टार नदी किनारे कहां से आया.

देहरादून में जिंदा मोर्टार मिलने से हड़कंप

पुलिस-प्रशासन ये कयास भी लगा रहा है कि आईएमए या दूसरे सैन्य इलाकों से मोर्टार मिस फायर हुआ होगा. इसके बाद कबाड़ी फायरिंग रेंज से मोर्टार को उठाकर नदी किनारे ले आया होगा. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इन सब संभावनाओं के बीच बीडीएस बाकी तथ्यों की भी जांच-पड़ताल कर रही है. स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है.

ये पहला मौका नहीं है जब देहरादून में सैन्य इलाकों के आसपास मिसफायर हुए बम मिले हों. इससे पहले आईएमए और अन्य सैन्य इलाकों से मिल फायर हुए बम कबाड़ियों द्वारा ले जाने की बात सामने आती रही हैं. ऐसे में इस मामले में भी ऐसी ही आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.