देहरादून: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कुछ अस्पताल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित कर रहे हैं. ऐसे अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ताकि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके.
जीएमएस रोड स्थित एमसीएच अस्पताल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. कोविड अस्पताल श्रेणी में ना होने के बाद भी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. अस्पताल में छानबीन करने पर प्रशासन को 4 मरीज आईसीयू में मिले. वहीं एसडीएम गोपाल बिनवाल के मुताबिक सभी मरीजों को कोविड के इलाज की दवाई दी जा रही थी. मरीजों के इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया.
पढ़ें:कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस संबंध में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक विस्तृत रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई करने के लिए भेजेगा. वहीं छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और सीओ सिटी मौजूद रहे.