ETV Bharat / state

गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम - उत्तराखंड एसटीएफ

STF arrested rewarded criminal पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला करने वाले बदमाश को एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश एक साल से पुलिस की गिरफ्त से दूर था. पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार का इनाम भी रखा था.

Uttarakhand STF
उत्तराखंड एसटीएफ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:30 PM IST

गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार.

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने पारदी गैंग के गुलेलबाज 50 हजार के इनामी अपराधी को नोएडा से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पिछले साल हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में चीता पुलिस के एक जवान की आंख पर गुलेल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जबकि दूसरे जवान के सीने पर हमला किया था. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड में 6 मुकदमे पंजीकृत हैं. एसटीएफ टीम आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

घटना के मुताबिक, 26 मई 2022 की रात को रानीपुर थाने की चीता पुलिस के दो जवानों द्वारा इलाके में ही एक संदिग्ध अपराधी को पकड़कर पूछताछ की जा रही थी. इतने में अपराधी के 3 अन्य साथियों ने चीता पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. अपराधियों ने गुलेल से एक पुलिसकर्मी की आंख पर और एक पुलिस कर्मी की छाती पर हमला किया. हमला करने के बाद सभी अपराधी भागने में कामयाब हो गए थे.

हरिद्वार पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि यह अपराधी कुख्यात पारदी गैंग के सदस्य हैं, जिनके द्वारा हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों में से एक विक्रम निवासी मेहताब पार्क, आगरा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. साथ ही एसटीएफ ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था. पुलिस ने बताया कि हरिद्वार से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी विक्रम की सूचना एसटीएफ को प्राप्त होने पर एक टीम को नोएडा दादरी में भेजा गया. जहां नोएडा पुलिस की मदद से दबिश देकर एसटीएफ टीम द्वारा अपराधी विक्रम को सीआरपीएफ कैंप के पास नोएडा दादरी रोड से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर इन बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लुक आउट नोटिस जारी

आरोपी ने कबूला जुर्म: पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि साल 2022 में हरिद्वार के थाना कनखल, रानीपुर, सिडकुल में अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर नकबजनी की कई घटना को अंजाम दिया था. घटना वाले दिन भी शिवालिक नगर, हरिद्वार में एक घर में चोरी करने की योजना थी, लेकिन अचानक पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर उसने पुलिस कर्मियों से मारपीट की और गुलेल से हमला कर फरार हो गया. एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विक्रम के अन्य 6 साथियों को हरिद्वार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि ऐसी ही कई कार्रवाई में फरार चल रहे 46 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार.

देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने पारदी गैंग के गुलेलबाज 50 हजार के इनामी अपराधी को नोएडा से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पिछले साल हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में चीता पुलिस के एक जवान की आंख पर गुलेल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जबकि दूसरे जवान के सीने पर हमला किया था. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड में 6 मुकदमे पंजीकृत हैं. एसटीएफ टीम आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

घटना के मुताबिक, 26 मई 2022 की रात को रानीपुर थाने की चीता पुलिस के दो जवानों द्वारा इलाके में ही एक संदिग्ध अपराधी को पकड़कर पूछताछ की जा रही थी. इतने में अपराधी के 3 अन्य साथियों ने चीता पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. अपराधियों ने गुलेल से एक पुलिसकर्मी की आंख पर और एक पुलिस कर्मी की छाती पर हमला किया. हमला करने के बाद सभी अपराधी भागने में कामयाब हो गए थे.

हरिद्वार पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि यह अपराधी कुख्यात पारदी गैंग के सदस्य हैं, जिनके द्वारा हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों में से एक विक्रम निवासी मेहताब पार्क, आगरा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. साथ ही एसटीएफ ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था. पुलिस ने बताया कि हरिद्वार से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी विक्रम की सूचना एसटीएफ को प्राप्त होने पर एक टीम को नोएडा दादरी में भेजा गया. जहां नोएडा पुलिस की मदद से दबिश देकर एसटीएफ टीम द्वारा अपराधी विक्रम को सीआरपीएफ कैंप के पास नोएडा दादरी रोड से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर इन बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लुक आउट नोटिस जारी

आरोपी ने कबूला जुर्म: पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि साल 2022 में हरिद्वार के थाना कनखल, रानीपुर, सिडकुल में अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर नकबजनी की कई घटना को अंजाम दिया था. घटना वाले दिन भी शिवालिक नगर, हरिद्वार में एक घर में चोरी करने की योजना थी, लेकिन अचानक पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर उसने पुलिस कर्मियों से मारपीट की और गुलेल से हमला कर फरार हो गया. एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विक्रम के अन्य 6 साथियों को हरिद्वार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि ऐसी ही कई कार्रवाई में फरार चल रहे 46 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.