देहरादून: प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए सीबीएसई से मान्यता लेने का काम जल्दी पूरा करने को कहा है. साथ ही प्रदेश के सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने के आदेश दिए हैं.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभाग को विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्य की तैनाती के लिए नियमावली तैयार करने को भी कहा है. प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार ने 188 राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट योजना के लिए चयन कर चुकी है. इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो विद्यालयों का चयन किया गया है.
पढ़ेंः न्यूजीलैंड के व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, देहरादून में FIR दर्ज
वहीं, हरिद्वार जिले के दो ब्लॉक खानपुर और नारसन में अटल उत्कष्ठ योजना के लिए सिर्फ एक-एक स्कूलों का चयन किया गया है. अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.