ETV Bharat / state

कल से खुलेंगी स्टेशनरी और पंखों की दुकानें, पर DM ने दी है ये हिदायत - देहरादून प्रशासन

देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कल से किताबों और पंखों की दुकाने खोली जाएंगी. प्रशासन की तरफ से इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी है.

Dehradun DM Ashish Srivastava
आशीष श्रीवास्तव, देहरादून जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:41 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है. वहीं, देहरादून नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से कल से किताबें और पंखों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है.

राज्य में लॉकडाउन के बीच स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. वहीं, स्टेशनरी की दुकानों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की भी गयी थी. किताबों की होम डिलीवरी के दौरान हो रही परेशानी के चलते प्रशासन की तरफ से किताबों की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है.

देहरादून डीएम ने गाइडलाइन को लेकर दी हिदायत.

पढ़ें: दून अस्पताल को मिली 200 पीपीई किट और 500 मास्क, मदद के लिए आगे आया बैंक

जिला प्रसासन की तरफ से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किताबों और पंखों की दुकानों को खोलने की छूट दी है. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गयी है.

प्रशासन के आदेश के मुताबिक कल से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सभी स्टेशनरी की दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही स्टेशनरी दुकान मालिकों को संबंधित उप जिलाधिकारी और थाना अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा पंखों की दुकान मालिकों को भी संबंधित उप जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बीच किताबों ओर पंखों की होम डिलीवरी करने वाले दुकान मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकने खोलने की इजाजत दी गयी है.

देहरादून: राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है. वहीं, देहरादून नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से कल से किताबें और पंखों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी है.

राज्य में लॉकडाउन के बीच स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. वहीं, स्टेशनरी की दुकानों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की भी गयी थी. किताबों की होम डिलीवरी के दौरान हो रही परेशानी के चलते प्रशासन की तरफ से किताबों की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है.

देहरादून डीएम ने गाइडलाइन को लेकर दी हिदायत.

पढ़ें: दून अस्पताल को मिली 200 पीपीई किट और 500 मास्क, मदद के लिए आगे आया बैंक

जिला प्रसासन की तरफ से सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक किताबों और पंखों की दुकानों को खोलने की छूट दी है. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी गयी है.

प्रशासन के आदेश के मुताबिक कल से देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सभी स्टेशनरी की दुकानें खोली जाएंगी. साथ ही स्टेशनरी दुकान मालिकों को संबंधित उप जिलाधिकारी और थाना अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा पंखों की दुकान मालिकों को भी संबंधित उप जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बीच किताबों ओर पंखों की होम डिलीवरी करने वाले दुकान मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकने खोलने की इजाजत दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.