देहरादून: लोकसभा चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग ने राजधानी के सभी बॉर्डर पर चेकिंग के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम को नियुक्त किया हुआ है. स्टेटिक टीम लगातार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है. इसी के चलते राजधानी के पटेल नगर थाना क्षेत्र स्थित नया गांव में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने लाखों रुपए बरामद किए हैं. मामले की सूचना आयकर विभागको दे दी गई है. अब मामले में आयकर विभाग आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है.
निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा खर्च किए जाने वाले रुपये पर सख्त रुख बना रखा है. आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग ने राजधानी के सभी बॉर्डर पर विधानसभा के अनुसार, स्टेटिक सर्विलांस टीम लगा रखी है, जो सभी बॉर्डर पर आने-जाने वाली गाड़ियों में चेकिंग अभियान चला रही हैं. इस क्रम में नया गांव बैरियर के पास चेकिंग के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम ने विकास नगर की ओर आ रही एक कार सवार युवकों के पास से 21 लाख रुपए बरामद किए हैं. टीम द्वारा युवकों से रुपए के दस्तावेज मांगने पर युवक पैसों का विवरण नहीं दे पाए.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम शरण शर्मा ने बताया कि स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. एसएसटी 17 सहसपुर देहरादून की टीम ने नया गांव के पास चेकिंग अभियान के दौरान 21 लाख रुपये बरामद किए हैं. इनकम टैक्स विभाग बरामद रुपए के बारे में युवकों से पूछताछ कर रही है. साथ ही ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे.