देहरादून: केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में बीते बुधवार को अचानक हुई 32 वर्षीय विक्षिप्त संवासिनी की मौत राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर केदारपुरम स्थित नारी निकेतन का निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि शुरुआती दौर में विक्षिप्त संवासिनी की मौत को लेकर यह चर्चाएं थी कि वह लंबे वक्त से बीमार चल रही थी, लेकिन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने बताया कि संवासिनी पूरी तरह से स्वस्थ थी और विक्षिप्त होने की वजह से अचानक ही उसकी सांस की नली में खाना फंस गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, पांच घायल
दूसरी तरफ व्यवस्थाओं को लेकर बड़थ्वाल कहना था कि नारी निकेतन के अंदर व्यवस्थाएं और साफ-सफाई सभी बेहतर नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नारी निकेतन में जल्द ही 36 बेड की व्यवस्था की जाएगी, क्योंकि नारी निकेतन में लगातार संवासिनियों की संख्या बढ़ती घटती रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नए तैयार हुए तीन कमरों में जल्द ही उनके लिए व्यवस्था की जाएगी.