डोईवालाः प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं. उक्त संबोधन वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने दिया. वे नवज्योति जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में बोल रहे थे. प्रकाश पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुरुष और महिलाओं में समानता लाने का जो सपना 2015 में देखा था वह 2030 तक पूरा होने वाला है. महिलाओं ने भी देश और विदेश में नाम रोशन किया है. उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजना चलाकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है.
किसानों के गन्ने के बकाया भुगतान पर पूछे जाने पर वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि किसानों का पिछला भुगतान कर दिया गया है और बाकी भुगतान होली से पहले कर दिया जाएगा.
कार्यक्रम की आयोजक सुशीला खत्री ने कहा कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा सम्मानित किया गया है. ऐसी महिलाएं दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा देने का काम करती हैं.