देहरादून: प्रदेश से कुपोषण दूर करने और लिंग अनुपात में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना शुरू करने जा रही है. इस विशेष योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से प्रसूताओं और बालिकाओं को एक विशेष किट दी जाएगी. जिसमें 21 तरह की वस्तुएं शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें : IMA के समानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना के तहत जो 21 तरह की वस्तुएं प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए दी जाएगी. उसमें पौष्टिक आहार जैसे काजू- बादाम के साथ ही पहनने के कपड़े और शिशु के लिए शैंपू पाउडर इत्यादि शामिल हैं. इस तरह एक किट सरकार को लगभग 3500 तक की पड़ेगी. बता दें कि इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की 50,000 महिलाओं को नि:शुल्क मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट बांटी जाएगी. जिसमें कुल 19 करोड़ का खर्च आएगा. वहीं, इन सभी किटों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मदद से बांटा जाएगा.