देहरादून: चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने पूरे प्रदेश भर में आज बिना कुछ खाए पिए काम करने का फैसला लिया है. जिसके जरिए वह प्रदेश सरकार को उनके अधिकारों को लेकर आंदोलन की जानकारी दे रहे हैं.
प्रदेश भर में पदोन्नति वेतन विसंगति सहित तमाम अनियमितताओं को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण सेवाओं के कर्मचारी मौजूद हैं पिछले सात सितंबर से आंदोलन पर हैं. इसी कड़ी में अलग-अलग सांकेतिक माध्यमों से कर्मचारी संगठन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : आयुष्मान योजना में उत्तराखंड बना 'सरताज', PM मोदी का 'सपना' किया साकार
राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी के अनुसार संघ ने 21 अगस्त को सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को अपना ज्ञापन सौंपा था. लेकिन अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. ऐसे में अब आंदोलन लगातार उग्र होता जाएगा और आंदोलन के तहत अलग-अलग तरह से अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा.