देहरादून: राज्य स्थापना दिवस से पहले शहीद स्मारक को तोड़े जाने का मामला गर्म होता जा रहा है. दरअसल बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के तहत स्मार्ट कलेक्ट्रेट बनाए जाने के लिए शहीद स्मारक को तोड़ने पर विचार चल रहा है. ऐसे में अब राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
राज्य निर्माण अधिकारियों ने विधायक हॉस्टल पहुंच कर विधायकों से मुलाकात की और उसके खिलाफ विधायकों को ज्ञापन भी दिया. राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार शहीद स्मारक को तोड़ती है तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सरकार के खिलाफ सड़कों पर भी उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व PCCF जयराज को एक और झटका, सरकार ने दूसरा आदेश भी किया निरस्त
आंदोलनकारियों ने कहा कि शहीदों की और प्रदेश की भावनाओं को सरकार आहत करने की कोशिश करेगी तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा. बताया जा रहा है कि इस शहीद स्मारक को शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है.