देहरादूनः एनएचएम (National Health Mission) नर्सिंग संविदा कर्मियों ने वायरल ऑडियो मामले पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अपना बयान जारी कर दिया है. एनएचएम संविदा कर्मियों (NHM contract workers) ने वायरल ऑडियो मामले पर जांच की मांग करते हुए इसे संविदा कर्मियों के खिलाफ साजिश करार दिया है.
ऑडियो झूठा करार
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ (Contractual and Unemployed Staff Nurses Federation) ने अब वायरल ऑडियो पर कहा है कि वायरल ऑडियो संगठन के खिलाफ साजिश है. संघ के मुताबिक जो ऑडियो जारी किया गया है उसमें संघ के कई पदाधिकारियों के नाम लिए गए हैं. लेकिन यह ऑडियो झूठा है. उन्होंने ये भी कहा है कि यह काम किसी शरारती तत्व का है. इससे संगठन को बदनाम कर नर्सिंग भर्ती में रोड़ा अटकाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ETV BHARAT की खबर से सियासी भूचाल, नर्सिंग भर्ती प्रकरण पर BJP ने भी उठाई जांच की मांग
चयन वर्ष वार करने की मांग
बता दें कि 1238 पदों के लिए प्रदेश में भर्ती होनी है. लेकिन यह भर्ती सरकार की तरफ से तीन बार स्थगित की जा चुकी है. संगठन की तरफ से कहा गया कि एनएचएम संविदा कर्मी पिछले कई सालों से दुर्गम-अति दुर्गम क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. उनकी सरकार से मांग रही है कि वरिष्ठता के आधार पर ही नियुक्ति दी जाए. यही नहीं, संविदा व बेरोजगार नर्सेज संघ ने इस परीक्षा को रद्द कराकर चयन वर्षवार करने की भी मांग की है.
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर एक ऑडियो और चैट वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवतियां नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों की लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर ₹5 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.
ऑडियो क्लिप में एक युवती दो अलग-अलग युवतियों से फोन पर कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बनाई गई योजना की जानकारी लेते सुनाई दे रही हैं. हालांकि, यह ₹5 करोड़ किसको देने हैं. इस पर खुलासा नहीं हुआ. लेकिन इसमें किसी बड़े स्तर के शख्स से नियमितीकरण कराने की बात की जा रही है. जाहिर है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब तीरथ सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ेंः कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल
ईटीवी भारत के पास सबूत
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो हमारे हाथ कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर मिले हैं. जिसमें नर्सिंग कर्मियों के द्वारा इस मामले पर बेहद संदिग्ध बातें लिखी गई हैं. इस चैट से जाहिर होता है कि नर्सिंग संविदा कर्मियों ने कुछ ऐसी योजना बनाई थी जो सही नहीं थी. व्हाट्सएप चैट में नर्सिंग कर्मी इस मामले को सभी से छुपाने और मामले पर खुले रूप से नहीं बोलने की हिदायत दे रहे हैं. चैट में उस युवती का भी नाम लिया जा रहा है, जिसने यह ऑडियो लीक किया है.
ऑडियो में 10 जुलाई को परीक्षा का दावा
इस मामले में विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी परीक्षा को स्थगित करने के साथ खुद के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इन कर्मियों की तरफ से लगातार कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर अपनी शर्तों को रखा गया है. उधर कथित ऑडियो में कथित नर्सिंग कर्मी परीक्षा स्थगित करने के पीछे किसी विशेष वजह का जिक्र कर रहे हैं. यही नहीं, कथित ऑडियो में 10 जुलाई के आसपास परीक्षा होने तक का दावा किया जा रहा है. ऐसे में एक-एक लाख का कलेक्शन जल्द से जल्द करने की बात हो रही है.