देहरादून: आईपीएल (Indian Premier League) सहित तमाम तरह के खेलों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का काला कारोबार अब कई तरह के अन्य संगीन अपराधों को जन्म दे रहा है. आज इंटरनेट-एप पर उपलब्ध तरह-तरह के गैंबलिंग वाले खेलों में दांव लगाने वाले अनगिनत लोग न सिर्फ अपनी और अपने परिवार की जमा पूंजी को गंवा रहे हैं, बल्कि सट्टेबाजी में बर्बाद होने होने के बाद तनाव और नशे की गर्त में भी फंसते जा रहे हैं. यह मानना है उत्तराखंड STF का नेतृत्व कर रहे एसएसपी अजय सिंह का.
उत्तराखंड एसटीएफ अजय सिंह की मानें तो वर्तमान समय में ऐसे दर्जनों इंटरनेट एप उपलब्ध हैं, जिनके जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी संगठित गिरोहों द्वारा घर बैठे खिलायी जा रही है. इस खेल में अधिकांश वह रैकेट भी शामिल हैं, जो पहले से ड्रग्स के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं. IPL सहित ऑनलाइन सट्टेबाजी में दांव लगाकर रातों-रात लखपति-करोड़पति बनने के प्रलोभन में फंसा कर संगठित अपराध करने वाले गैंग का सबसे बड़ा टारगेट वह नौजवान और बेरोजगार लोग हैं, जो इस खेल में घर-परिवार की पूंजी बर्बाद कर रहे हैं और अन्य अपराधों में लिप्त होते जा रहे हैं.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक ऑनलाइन सट्टेबाजी का काला धंधा किसी भी एक विशेष क्षेत्र से नहीं बल्कि देशभर में कहीं से भी संचालित हो रहा है. दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में कुछ ऐसे नेटवर्क सक्रिय हैं, जिनके द्वारा गैंबलिंग खिलाने के लिए बुकिंग द्वारा एप कंपनियों को भुगतान कर सट्टेबाजी संचालित की जा रही है. हर एक मिनट दांव खेलने का यह सारा काम ऑनलाइन होने की वजह से इसको ट्रैक करना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. इसके बावजूद आधुनिक पुलिसिंग के बढ़ते कदम इस तरह के ऑनलाइन अपराध को विशेषज्ञों की टीम से ट्रैक कर एक के बाद के क्राइम वर्कआउट कर रही है.
पढ़ें- हल्द्वानी में ऑटो चालक पर छात्रा के अपहरण का आरोप, बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी से लेकर तमाम तरह के खेलों में रातों-रात लाखों करोड़ों कमाने का लालच देकर इसका प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहा है. इसी प्लेटफॉर्म में सबसे अधिक बच्चे और नौजवान सक्रिय हैं. इसका नतीजा यह है कि सोशल मीडिया में तमाम तरह के प्रसारित होने वाले गैंबलिंग और लिंक के जरिए गुमराह होकर बच्चे, नौजवान परिवारों की जमा पूंजी बर्बाद कर रहे हैं.
बड़ी छापेमारी कर चुकी है STF: बता दें कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आईपीएल मैच शुरू होने के बाद अबतक देहरादून, ऋषिकेश, उधम सिंह नगर (सितारगंज) व गुरुग्राम (हरियाणा) में छापेमारी कर IPL सट्टेबाज ऑनलाइन गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान कुल 17 बुकीज गिरफ्तार किये गए हैं. इन कार्यवाही में 12 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है, जबकि करोड़ों रुपए का लेन-देन ऑनलाइन बैंक ट्रांजैक्शन के रूप में सामने आया है.