ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर, ट्रैफिक प्लान तैयार

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

Dehradun Latest News
क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस ने कसी कमर
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 2:01 PM IST

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी और देहरादून में में नये साल और क्रिसमस के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है. क्योंकि बाहरी राज्यों से नये साल और क्रिसमस को मनाने काफी तादाद में लोग मसूरी का रुख करते हैं. जिसको देखते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौर हो कि बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने नये साल और क्रिसमस को लेकर यातायात को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा नियमों का पालन न करने और नो पार्किग जोन में अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. साथ ही एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वह सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्लान तैयार करें.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022: DGP अशोक कुमार पुलिस अफसरों के साथ करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

राजपुर और मसूरी की ओर जाने वाले वाहन शहर के बाहरी मार्गों से होते हुए सम्बन्धित स्थानों को जाएं. किसी भी दशा में ट्रैफिक शहर के अंदर मार्गों में प्रवेश न करे. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि नगर क्षेत्र के बाहरी स्थानों प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन, डोईवाला और रायपुर में वाहनों को रोकने के लिए हॉल्ट पार्किंग एरिया को चिन्हित किया जाए. जिससे मसूरी, राजपुर और अन्य स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर शहर में आने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए रोका जा सके. उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी पुलिस बल को ब्रीफ करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी और देहरादून में में नये साल और क्रिसमस के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने भी कमर कस ली है. क्योंकि बाहरी राज्यों से नये साल और क्रिसमस को मनाने काफी तादाद में लोग मसूरी का रुख करते हैं. जिसको देखते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौर हो कि बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) ने नये साल और क्रिसमस को लेकर यातायात को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा नियमों का पालन न करने और नो पार्किग जोन में अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा कर यातायात को बाधित करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये. साथ ही एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया कि वह सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्लान तैयार करें.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022: DGP अशोक कुमार पुलिस अफसरों के साथ करेंगे सुरक्षा की समीक्षा

राजपुर और मसूरी की ओर जाने वाले वाहन शहर के बाहरी मार्गों से होते हुए सम्बन्धित स्थानों को जाएं. किसी भी दशा में ट्रैफिक शहर के अंदर मार्गों में प्रवेश न करे. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि नगर क्षेत्र के बाहरी स्थानों प्रेमनगर, क्लेमेंटाउन, डोईवाला और रायपुर में वाहनों को रोकने के लिए हॉल्ट पार्किंग एरिया को चिन्हित किया जाए. जिससे मसूरी, राजपुर और अन्य स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर शहर में आने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए रोका जा सके. उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त सभी पुलिस बल को ब्रीफ करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.