देहरादूनः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. अल्कोहल मीटर वाले मामले में देहरादून एसएसपी ने खबर का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने माना कि अल्कोहल मीटर पर्याप्त मात्रा में सीपीयू टीम को मुहैया कराए गए हैं. उसके बावजूद इस तरह से जांच करना सही नहीं है.
ऐसे में यह पता लगाया जाए कि किन परिस्थितियों में इस तरह से ड्रंक एंड ड्राइव मामले में चेकिंग की जा रही है. ईटीवी भारत में अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दिखाया था कि राजधानी देहरादून में तैनात हाईटेक सीपीयू पुलिस किस तरह से रात के समय अल्कोहल मीटर की जगह सूंघकर शराबी वाहन चालकों की पहचान कर रही है.
उधर ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई इस खबर के बाद देहरादून एसएसपी का कहना है कि यह मामला अभी सामने आया है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना जरूरी है कि किन परिस्थितियों में सीपीयू पुलिस इस तरह से शराबी वाहन चालकों की पहचान कर रही है. एसएसपी ने कहा कि रात के समय सीपीयू व अन्य चेकिंग करने वाली सभी टीमों को पर्याप्त संख्या में अल्कोहल मीटर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उसके बावजूद इस तरह से अगर कार्रवाई हो रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि पर रिलीज होगी 'मरने भी दो यारों', फिल्म में रुड़की के ऋषभ चौहान आएंगे नजर
एसएसपी के अनुसार किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों में शराबी वाहन चालकों की चेकिंग के लिए एल्कोमीटर का होना आवश्यक है और आगे यह सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि इस तरह की लापरवाही दोबारा ना दोहराई जाए.
आपको बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर व हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों में स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर हाईटेक सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) को रोड सेफ्टी और स्ट्रीट क्राइम जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सभी साजो सामान के साथ कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ऐसे में देहरादून जैसे शहर में रात के समय नशे में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों को बिना अल्कोहल मीटर के मुंह से सूंघकर सीपीयू जैसी हाईटेक पुलिस द्वारा चेकिंग हो रही है. यह लापरवाही के साथ-साथ सेहत के साथ खिलवाड़ करने जैसा भी है.