देहरादून: उत्तराखंड में आखिरकार हाईकोर्ट की अनुमति के बाद चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा को देखते हुए देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान बैठक में नगर निगम, एमडीडीए, लोक निर्माण विभाग और देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में एसएसपी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को देहरादून जनपद की यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक लाइट्स संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में एसएसपी ने अधिकारियों से यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कई बिंदुओं पर भी चर्चा की. बैठक में बताया गया कि देहरादून नगर क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर लगी कई ट्रैफिक लाइटें वर्तमान में खराब हो चुकी है, जिनके कारण यातायात संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
एसएसपी ने कहा कि खराब ट्रैफिक लाइटों को 10 दिन के अन्दर स्थानों से हटाने के विज्ञप्ति जारी की जायेगी. यदि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा खराब लाइटों पर अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया जाता तो इस स्थिति में 6 माह के अन्दर उन्हें नीलाम कर दिया जायेगा. इसके साथ ही एसएसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई है. लेकिन कुछ चौराहों पर उनका संचालन शुरू नहीं हो पाया है. इन ट्रैफिक लाइटों को एक सप्ताह के भीतर सुचारू किया जायेगा. जहां ट्रैफिक लाइटों की सहायता से यातायात का संचालन किया जा रहा है. वहां, पुलिस बल को कम कर दबाव वाले क्षेत्रों में नियुक्त किया जायेगा. एसपी ट्रैफिक संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों को सही करवा कर यातायात सुचारू करवाएंगे.
जाम से निपटने और यातायात संचालन के लिए देहरादून पुलिस, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्यरत ट्रैफिक एक्सपर्ट की भी सहायता लेगी. साथ ही जिन मुख्य मार्गों पर गड्ढों के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, ऐसे स्थानों पर पीडब्ल्यूडी की सहायता से मार्गों को दुरुस्त किया जायेगा. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार बाईपास रोड पर बने गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही अन्य स्थानो पर भी कार्यों को शुरू किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: चल चले हम: उत्तराखंड में 21 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यालय भी खुलेंगे
नगर क्षेत्र के ऐसे चौराहे जहां जेब्रा क्रॉसिंग और यातायात संबंधित चिन्ह नहीं हैं, वहां पीडब्लूडी द्वारा चिन्ह बनाया जायेगा. हरिद्वार बाईपास रोड पर यातायात संचालन के लिए सीमेंट डिवाइडर लगाये जायेंगे. जिससे आने-जाने वाला वाहन अपनी ही लेन में चले. मुख्य मार्गों पर लगी स्ट्रीट ऐसी लाइटें, जो पेड़ों या अन्य चीजों से ढक गई है, उसे नगर निगम और वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पेड़ों की छंटाई करायी जायेगी.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि एसपी ट्रैफिक को बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है, उन पर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर 10 दिन के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.