देहरादून: राजधानी में दीपावली की रात राज्य के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज में आतिशबाजी से झुलसे लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इस दौरान मामूली रूप से जले मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया. वहीं, गंभीर रूप से जले मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल की बर्न यूनिट में रेफर किया गया.
इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि दीपावली की रात आतिशबाजी में झुलसे 39 बर्न केसेज आये, इनमें से कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि 20% से अधिक झुलसे लोगों को कोरोनेशन अस्पताल स्थित बर्न यूनिट में रेफर किया गया, जबकि पटाखों की वजह से सांस संबंधी दिक्कत को लेकर सीओपीडी के 15 केस आये. वहीं, इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं के 20 केस भी अस्पताल में पहुंचे.
ये भी पढ़ें; कोटद्वारः रॉकेट गिरने से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
दरअसल दून अस्पताल प्रबंधन ने दीपावली पर आतिशबाजी से झुलसने की घटनाओं को देखते हुए अस्पताल के इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया था. उन्होंने बताया कि दीपावली की रात को इमरजेंसी में एक ईएमओ सहित जनरल सर्जन, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक सर्जन और आई सर्जन को तैनात किया गया था. वहीं, मरीजों के आने का क्रम शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहा.