ETV Bharat / state

'हिंदुत्व AAP का चुनावी मुद्दा नहीं, आंदोलनकारियों के मुद्दे पर बढ़ेंगे आगे' - Col Ajay Kothiyal's strategy for election

आप के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा हिंदुत्व आप का चुनावी मुद्दा नहीं है. साथ ही उन्होंने स्थायी राजधानी, देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे प्रदेश के मुद्दों पर खुलकर बात की.

special-conversation-with-aap-cm-candidate-col-ajay-kothiyal
'AAP' के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:27 PM IST

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी अपने संगठन को मजबूत कर रही है. बीते दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब नेता कर्नल अजय कोठियाल की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने कर्नल अजय कोठियाल से आगे की रणनीतियों समेत तमाम मुद्दों को लेकर की खास बातचीत.

हिंदुत्व आप का चुनावी मुद्दा नहीं: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा हिमालय, चारधाम को हिंदुत्व के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंड आध्यात्म के रूप में धरातल पर है. लिहाजा, आम आदमी पार्टी इसे और हाईलाइट कर रही है, ताकि इसे उत्तराखंड के लिए और सकारात्मक बनाया जा सके.

'AAP' के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत

पर्वतीय क्षेत्रों में विकास करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में विकास कार्य करना कठिन नहीं है. अगर प्लानिंग के तहत कार्य किए जाते हैं, तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा. यही नहीं, विकास कार्यों के लिए पैरामीटर्स को उसी तरह से ही डिफाइन करना होगा. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के एक्सपीरियंस के सहारे ही आगे बढ़ेगी.

आगामी चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि इस जिम्मेदारी को निर्माण करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इसके लिए और अधिक ताकत लगाने की जरूरत होगी. जिसके लिए वह मेंटली प्रिपेयर्ड हैं. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के पास एडवांटेज यह है कि वह पुरानी पार्टियां हैं. वे बूथ स्तर तक मजबूत हैं.

लेकिन अब उनका एक डिसएडवांटेज यह भी है कि अब उनका समाज में एक्सेप्टेंस कम होता जा रहा है. यह दोनों पार्टियां जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते जनता अब तीसरा विकल्प चाहती है. ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी को एक्सेप्ट तो कर रही है लेकिन फिलहाल पार्टी को और मेहनत करने की जरूरत है.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के स्टैब्लिश होने के सवाल पर कर्नल कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में वादों के साथ आ रही है. यही नहीं अजय कोठियाल ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा नहीं हैं. उन्हें किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. ऐसे में उनसे ज्यादा कमिटमेंट कोई भी नहीं कर सकता है. यही नही, उन्होंने सबसे मुश्किल जगह पर काम करके भी दिखाया है, जिससे लोगों की उम्मीदें उनसे बढ़ गई हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी इस सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा 20 साल पहले लोगों ने इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास और नवनिर्माण के लिए एक अलग राज्य बनाने का आंदोलन किया था. ऐसे में आंदोलनकारियों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के साथ ही भ्रष्टाचार पर चोट करना होगा.

पढ़ें- राजनीति में 'आधी आबादी' की अनदेखी, टिकट देने में पार्टियां पीछे

प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों ने अभी तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जिसके सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी खुली पार्टी है. इस पार्टी में ऐसा नहीं है कि सभी निर्णय राष्ट्रीय संगठन ही लें. बल्कि आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता जो बोल रही है वह काम किया जाए. जनता ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चयनित करने की बात कही थी. जिसके चलते आप ने कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया. इसी तरह युवा संवाद किया जा रहा है. उससे जो मुद्दे निकल कर सामने आएंगे, उसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- श्रीनगर में गरजे कर्नल कोठियाल, कहा- भू-कानून है सबकी नैतिक जिम्मेदारी

भाजपा और कांग्रेस पर कोठियाल का तंज: कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां बहुत पुरानी हैं, इन दोनों को ही उत्तराखंड के लिए अच्छा काम करना चाहिए था, मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया. ये हर किसी निर्णय के लिए हमेशा ही दिल्ली दौड़ में रहे.

गैरसैंण बने उत्तराखंड की राजधानी: कर्नल अजय कोठियाल ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगी. जिसमें जिस मकसद से उत्तराखंड राज्य को बनाया गया था, उन मकसदों को पूरा करना है. राज्य के मूलभूत सुविधाओं के साथ ही स्थाई राजधानी का मुद्दा इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा गैरसैंण को ही उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाना है.

पढ़ें- युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कोठियाल, युवाओं से की बात

देवस्थानम बोर्ड होना चाहिए निरस्त: कर्नल अजय कोठियाल ने कहा वर्तमान समय में जो हालात हैं, उनको देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड निरस्त होना चाहिए. साथ ही उन्होंने भू-कानून को बेहतर ढंग से लागू किये जाने की बात कही, जिससे प्रदेश की जमीनें खुर्दबुर्द न हो.

पढ़ें- केजरीवाल के 'आध्यात्मिक राजधानी' बाले बयान को मिला राजीव बहुगुणा का समर्थन

जनसंख्या कानून की जरूरत के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक हिमालय राज्य उत्तराखंड बना था, लेकिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ही जनसंख्या कम होने लगी है.

ऐसे में अलग राज्य बनाने का कोई फायदा ही क्या हुआ? साथ ही उन्होंने कहा कहीं ऐसा न हो कि पहाड़ को मैदानी क्षेत्रों से अलग करने के लिए दोबारा आंदोलन करना पड़े. ऐसे में पहाड़ों में सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश करनी है, ताकि लोग पहाड़ की ओर आकर्षित हो, जो प्रवासी हैं वो भी वापस आए. तब जाकर ही उत्तराखंड का नवनिर्माण आसान और अच्छा होगा.

पढ़ें- BJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

सत्ता में आने के बाद किस बिंदु पर होगा फोकस: इस सवाल के जवाब में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उनका मुख्य फोकस इफेक्टिव गवर्नेंस पर होगा. इसके लिए ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिशन का एक अच्छा तालमेल होना चाहिए. अगर पॉलिटिशियन समझदार और ब्यूरोक्रेट इंटरेस्टेड होगा, तब जाकर ही निर्माण की योजनाएं धरातल पर उतर सकेंगी.

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी अपने संगठन को मजबूत कर रही है. बीते दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब नेता कर्नल अजय कोठियाल की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने कर्नल अजय कोठियाल से आगे की रणनीतियों समेत तमाम मुद्दों को लेकर की खास बातचीत.

हिंदुत्व आप का चुनावी मुद्दा नहीं: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा हिमालय, चारधाम को हिंदुत्व के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंड आध्यात्म के रूप में धरातल पर है. लिहाजा, आम आदमी पार्टी इसे और हाईलाइट कर रही है, ताकि इसे उत्तराखंड के लिए और सकारात्मक बनाया जा सके.

'AAP' के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत

पर्वतीय क्षेत्रों में विकास करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में विकास कार्य करना कठिन नहीं है. अगर प्लानिंग के तहत कार्य किए जाते हैं, तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा. यही नहीं, विकास कार्यों के लिए पैरामीटर्स को उसी तरह से ही डिफाइन करना होगा. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के एक्सपीरियंस के सहारे ही आगे बढ़ेगी.

आगामी चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि इस जिम्मेदारी को निर्माण करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इसके लिए और अधिक ताकत लगाने की जरूरत होगी. जिसके लिए वह मेंटली प्रिपेयर्ड हैं. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के पास एडवांटेज यह है कि वह पुरानी पार्टियां हैं. वे बूथ स्तर तक मजबूत हैं.

लेकिन अब उनका एक डिसएडवांटेज यह भी है कि अब उनका समाज में एक्सेप्टेंस कम होता जा रहा है. यह दोनों पार्टियां जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते जनता अब तीसरा विकल्प चाहती है. ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी को एक्सेप्ट तो कर रही है लेकिन फिलहाल पार्टी को और मेहनत करने की जरूरत है.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के स्टैब्लिश होने के सवाल पर कर्नल कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में वादों के साथ आ रही है. यही नहीं अजय कोठियाल ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा नहीं हैं. उन्हें किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. ऐसे में उनसे ज्यादा कमिटमेंट कोई भी नहीं कर सकता है. यही नही, उन्होंने सबसे मुश्किल जगह पर काम करके भी दिखाया है, जिससे लोगों की उम्मीदें उनसे बढ़ गई हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी इस सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा 20 साल पहले लोगों ने इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास और नवनिर्माण के लिए एक अलग राज्य बनाने का आंदोलन किया था. ऐसे में आंदोलनकारियों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के साथ ही भ्रष्टाचार पर चोट करना होगा.

पढ़ें- राजनीति में 'आधी आबादी' की अनदेखी, टिकट देने में पार्टियां पीछे

प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों ने अभी तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जिसके सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी खुली पार्टी है. इस पार्टी में ऐसा नहीं है कि सभी निर्णय राष्ट्रीय संगठन ही लें. बल्कि आम आदमी पार्टी का मानना है कि जनता जो बोल रही है वह काम किया जाए. जनता ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में चयनित करने की बात कही थी. जिसके चलते आप ने कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया. इसी तरह युवा संवाद किया जा रहा है. उससे जो मुद्दे निकल कर सामने आएंगे, उसे मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- श्रीनगर में गरजे कर्नल कोठियाल, कहा- भू-कानून है सबकी नैतिक जिम्मेदारी

भाजपा और कांग्रेस पर कोठियाल का तंज: कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा दोनों पार्टियां बहुत पुरानी हैं, इन दोनों को ही उत्तराखंड के लिए अच्छा काम करना चाहिए था, मगर इन्होंने ऐसा नहीं किया. ये हर किसी निर्णय के लिए हमेशा ही दिल्ली दौड़ में रहे.

गैरसैंण बने उत्तराखंड की राजधानी: कर्नल अजय कोठियाल ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगी. जिसमें जिस मकसद से उत्तराखंड राज्य को बनाया गया था, उन मकसदों को पूरा करना है. राज्य के मूलभूत सुविधाओं के साथ ही स्थाई राजधानी का मुद्दा इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा गैरसैंण को ही उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाना है.

पढ़ें- युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे कोठियाल, युवाओं से की बात

देवस्थानम बोर्ड होना चाहिए निरस्त: कर्नल अजय कोठियाल ने कहा वर्तमान समय में जो हालात हैं, उनको देखते हुए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड निरस्त होना चाहिए. साथ ही उन्होंने भू-कानून को बेहतर ढंग से लागू किये जाने की बात कही, जिससे प्रदेश की जमीनें खुर्दबुर्द न हो.

पढ़ें- केजरीवाल के 'आध्यात्मिक राजधानी' बाले बयान को मिला राजीव बहुगुणा का समर्थन

जनसंख्या कानून की जरूरत के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक हिमालय राज्य उत्तराखंड बना था, लेकिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ही जनसंख्या कम होने लगी है.

ऐसे में अलग राज्य बनाने का कोई फायदा ही क्या हुआ? साथ ही उन्होंने कहा कहीं ऐसा न हो कि पहाड़ को मैदानी क्षेत्रों से अलग करने के लिए दोबारा आंदोलन करना पड़े. ऐसे में पहाड़ों में सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश करनी है, ताकि लोग पहाड़ की ओर आकर्षित हो, जो प्रवासी हैं वो भी वापस आए. तब जाकर ही उत्तराखंड का नवनिर्माण आसान और अच्छा होगा.

पढ़ें- BJP के बाद अब हिंदुत्व के सहारे 'आप' चढ़ेगी पहाड़! केजरीवाल ने किया साफ

सत्ता में आने के बाद किस बिंदु पर होगा फोकस: इस सवाल के जवाब में कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उनका मुख्य फोकस इफेक्टिव गवर्नेंस पर होगा. इसके लिए ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिशन का एक अच्छा तालमेल होना चाहिए. अगर पॉलिटिशियन समझदार और ब्यूरोक्रेट इंटरेस्टेड होगा, तब जाकर ही निर्माण की योजनाएं धरातल पर उतर सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.