ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम के एसीपी घोटाले की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट हो रही तैयार - Uttarakhand Transport Corporation updates

ऐश्योर्ड कैरियर प्रमोशन घोटाले की स्पेशल ऑडिट में परिवहन निगम के कई अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है. उत्तराखंड परिवहन निगम को अपात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को एसीपी और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने की वजह से हर महीने दो करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है.

 Uttarakhand Transport Corporation scam
उत्तराखंड परिवहन निगम में घोटाले की जांच.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के एक हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, राज्य सरकार के आदेशानुसार एसीपी (ऐश्योर्ड कैरियर प्रमोशन) घोटाले की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार, निगम के एक हजार नियमित अधिकारी और कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. जिन्हें बिना पात्रता के गलत तरह से एसीपी और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है.

यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहले ही करोड़ों के नुकसान के दौर से गुजर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को अपात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को एसीपी और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने की वजह से हर महीने दो करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे घोटाले में देहरादून के ग्रामीण व पर्वतीय डिपो के लगभग 30 से ज्यादा कार्मिकों का नाम भी सामने आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-IIT रुड़की की पूर्व छात्रा ने बनाया कंप्यूटर प्रोग्राम, सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की करेगा रिपोर्ट

एसीपी और वेतनमान गड़बड़ी के संबंध में जब उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन से सवाल किया गया तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचने लगे. हालांकि, उनका यही कहना था कि ऑडिट रिपोर्ट पर फिलहाल तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस पूरे प्रकरण में कौन लोग जिम्मेदार हैं और इससे निगम प्रबंधन को कितने का नुकसान हुआ है.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम के एक हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, राज्य सरकार के आदेशानुसार एसीपी (ऐश्योर्ड कैरियर प्रमोशन) घोटाले की स्पेशल ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जानकारी के अनुसार, निगम के एक हजार नियमित अधिकारी और कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. जिन्हें बिना पात्रता के गलत तरह से एसीपी और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है.

यहां गौर करने वाली बात यह है कि पहले ही करोड़ों के नुकसान के दौर से गुजर रहे उत्तराखंड परिवहन निगम को अपात्र अधिकारियों और कर्मचारियों को एसीपी और प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने की वजह से हर महीने दो करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे घोटाले में देहरादून के ग्रामीण व पर्वतीय डिपो के लगभग 30 से ज्यादा कार्मिकों का नाम भी सामने आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें-IIT रुड़की की पूर्व छात्रा ने बनाया कंप्यूटर प्रोग्राम, सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की करेगा रिपोर्ट

एसीपी और वेतनमान गड़बड़ी के संबंध में जब उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन से सवाल किया गया तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचने लगे. हालांकि, उनका यही कहना था कि ऑडिट रिपोर्ट पर फिलहाल तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस पूरे प्रकरण में कौन लोग जिम्मेदार हैं और इससे निगम प्रबंधन को कितने का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.