ETV Bharat / state

इंसान ही नहीं जानवरों को भी लगती है ठंड, देखिये देहरादून ZOO के खास इंतजाम - देहरादून जू

देहरादून चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. मौसम के अनुकूल रहने वाले पक्षियों के लिए रूम हीटर का इंतजाम किया गया है.

dehradun zoo
देहरादून जू
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:44 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड सहित पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. जहां इंसानों को ठंड से बचाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं. वहीं ऐसी भी जगह है जहां इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतेजाम किये गए हैं. आइये आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट में.

यहां जानवरों पर भी ठंड का सितम

बता दें की, प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर राजधानी देहरादून में है, जहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. वहीं इन दिनों पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं चिड़ियाघर में आवाजाही को बनाये रखना खासा चुनौती भरा है. क्योंकि पर्यटक यहां हमेशा की तरह जीव-जंतुओं को देखने आते है. इंसानों की तरह जानवरों को भी ठंड लगती है और वो भी अपनी प्रवृत्ति के अनरूप जीवन व्यापन करते है.साथ ही जीवों की कई ऐसी प्रजातियां होती है जो सर्दी में अनुकूल नहीं होती है. इन प्रजातियों में सबसे ऊपर सरिसृप प्रजाति के जीव आते हैं, यह सभी ठंडे खून के जीव होते हैं. साथ ही जमीन पर रेंगने वाले सभी जीवों के लिए तापमान अधिक होना जरूरी होता है.

arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
ठंड से पंक्षियो को मिलेगी राहत

इसे भी पढ़ेःमसूरी विंटर कार्निवाल: देश-विदेश के सैलानी देवभूमि की संस्कृति से हुए रूबरू, अव्यवस्थाएं से चढ़ा लोगों का पारा

यही वजह है कि इस प्रकार के जीव गर्मियों में ज्यादा दिखाई देते है. वहीं देहरादून जू में मौजूद अलग-अलग तरह के खास प्रकार की रेप्टाइल प्रजातियों के सांपों के लिए इस वातावरण को मेंटेन रखने के खास इंतजाम किए गए हैं. सभी रेप्टाइल्स स्पेसीज के लिए रूम हीटर, कंबल, और तापमान को बनाये रखने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा दुनिया में पाए जाने वाले इन खास तरह के सांपों के रख-रखाव का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.वहीं इसके अलावा पक्षियों की बात करें तो देहरादून जू में पेराकीट प्रजाति के कई स्पिजिज मौजूद हैं, जो सर्दियों में कम देखने को मिलते हैं. सर्दी में भी इनके लिए यहां अनुकूल माहौल किया गया है.

arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
लगाए गए हीटर
arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
ठंड से जानवरों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम

इसे भी पढ़ेःअलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से

साथ ही इन पक्षियों के आहार में परिवर्तन भी किया जाता है. पक्षियों के शरीर मे गर्मी बनाये रखने के लिए सूरजमुखी का फूल, अखरोट, बादाम इत्यादि की मात्रा बढ़ा दी जाती है. इनके अलावा भी सामान्य जानवर जैसे, चीतल, सांबर, हिरन, इत्यादि जो कि इस मौसम में अनुकूल होते हैं, उन्हें भी ठंड से बचने के लिए समय- समय पर गुड़ दिया जाता है.

देहरादूनः उत्तराखंड सहित पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. जहां इंसानों को ठंड से बचाने के लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं. वहीं ऐसी भी जगह है जहां इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतेजाम किये गए हैं. आइये आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट में.

यहां जानवरों पर भी ठंड का सितम

बता दें की, प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर राजधानी देहरादून में है, जहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है. वहीं इन दिनों पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं चिड़ियाघर में आवाजाही को बनाये रखना खासा चुनौती भरा है. क्योंकि पर्यटक यहां हमेशा की तरह जीव-जंतुओं को देखने आते है. इंसानों की तरह जानवरों को भी ठंड लगती है और वो भी अपनी प्रवृत्ति के अनरूप जीवन व्यापन करते है.साथ ही जीवों की कई ऐसी प्रजातियां होती है जो सर्दी में अनुकूल नहीं होती है. इन प्रजातियों में सबसे ऊपर सरिसृप प्रजाति के जीव आते हैं, यह सभी ठंडे खून के जीव होते हैं. साथ ही जमीन पर रेंगने वाले सभी जीवों के लिए तापमान अधिक होना जरूरी होता है.

arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
ठंड से पंक्षियो को मिलेगी राहत

इसे भी पढ़ेःमसूरी विंटर कार्निवाल: देश-विदेश के सैलानी देवभूमि की संस्कृति से हुए रूबरू, अव्यवस्थाएं से चढ़ा लोगों का पारा

यही वजह है कि इस प्रकार के जीव गर्मियों में ज्यादा दिखाई देते है. वहीं देहरादून जू में मौजूद अलग-अलग तरह के खास प्रकार की रेप्टाइल प्रजातियों के सांपों के लिए इस वातावरण को मेंटेन रखने के खास इंतजाम किए गए हैं. सभी रेप्टाइल्स स्पेसीज के लिए रूम हीटर, कंबल, और तापमान को बनाये रखने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा दुनिया में पाए जाने वाले इन खास तरह के सांपों के रख-रखाव का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.वहीं इसके अलावा पक्षियों की बात करें तो देहरादून जू में पेराकीट प्रजाति के कई स्पिजिज मौजूद हैं, जो सर्दियों में कम देखने को मिलते हैं. सर्दी में भी इनके लिए यहां अनुकूल माहौल किया गया है.

arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
लगाए गए हीटर
arrangements_for_winter_in_dehradun_zoo
ठंड से जानवरों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम

इसे भी पढ़ेःअलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से

साथ ही इन पक्षियों के आहार में परिवर्तन भी किया जाता है. पक्षियों के शरीर मे गर्मी बनाये रखने के लिए सूरजमुखी का फूल, अखरोट, बादाम इत्यादि की मात्रा बढ़ा दी जाती है. इनके अलावा भी सामान्य जानवर जैसे, चीतल, सांबर, हिरन, इत्यादि जो कि इस मौसम में अनुकूल होते हैं, उन्हें भी ठंड से बचने के लिए समय- समय पर गुड़ दिया जाता है.

Intro:Special Story

एंकर- उत्तराखंड सहित पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। ऐसे में जहां इंसानों को ठंड से बचाने के लिए तमाम कवायते की जा रही हैं तो वही ऐसी भी जगह है जहां इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतेजाम किये गए है। कौन से है वो श्पेशल इंतजाम और कौन सी है वो खास जगह आइये आपको बताते हैं अपनी इस खास रिपोर्ट में।


Body:वीओ- प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर देहरादून जू में जहां हर वक्त पर्यटकों का तांता लगा रहता है वंहा ऐसे समय में जब प्रदेश शीत लहरों की चपेट में है इस आवाजाही को बनाये रखना खाशा चुनोती भरा है वो भी तब जब पर्यटक यंहा हमेशा की तरह तरह तरह के जीवों जंतुओं को देखने की उम्मीद में आते हैं।

इंसानों की तरह जानवरों को भी ठंड लगती है और वो भी अपनी प्रवत्ति के अनुरूप जीवन व्यापन करते है लिहाजा जीवों की कई ऐसी प्रजातियां होती है जो कि सर्दी में अनुकूल नही होती है यानी इन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगती है। इन प्रजातियों में सबसे ऊपर सरिसृप प्रजाति के जीव आते है क्योंकि यह सभी ठंडे खून के जीव होते है। जमीन पर रेंगने वाले सभी जीवो के लिए तापमान अधिक होना जरूरी है यही वजह है कि यह गर्मियों में ज्यादा दिखाई देते है लेकिन देहरादून जू में मौजूद अलग अलग तरह के खास प्रकार की रेप्टाइल प्रजातियों के सांपो के लिए इस टेम्परेचर को मेंटेन रखने के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए है।

देहरादून जू में सभी रेप्टाइल्स स्पेसीज के लिए रूम हीटर , कंबल, ओर तापमान को बनाये रखने के लिए कई इंतजाम किए गए है। इसके अलावा दुनिया में पाए जाने वाले इन खास तरह के सांपो के रख रखाव का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

इसके अलावा पक्षियों की बात करें तो देहरादून जू में मौजूद पेराकीट प्रजाति के कई स्पिजिज मोजूद है जो कि सर्दियों में कम देखने को मिलते हैं लेकिन यहां इनके लिए भी अनुकूल माहौल किया गया है। पक्षियों के आहार में परिवर्तन किया जाता है। पक्षियों के शरीर मे गर्मी बनाये रखने के लिए सूरजमुखी का फूल, अखरोट, बादाम इत्यादि की मात्रा बढ़ा दी जाती है। तो वही सामान्य जानवर जैसे कि चीतल, सांबर, हिरन, इत्यादि जो कि इस मौसम में अनुकूल होते हैं उन्हें भी ठंड से बचने के लिए समय समय पर गुड़ इत्यादि दिया जाता है।


(वॉक थ्रो देहरादून जू के रेंज ऑफिसर एमएम बिजल्वाण के साथ।)





Conclusion:
Last Updated : Dec 30, 2019, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.