ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर सुषमा स्वराज किया गया याद, स्पीकर ने एम्स ऋषिकेश को दी दो एम्बुलेंस - ऋषिकेश हिंदी समाचार

एम्स ऋषिकेश में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स ऋषिकेश को 2 एम्बुलेंस की सौगात दी.

Rishikesh
एम्स ऋषिकेश को मिली एम्बुलेंस
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:38 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में पूर्व विदेश मंत्री और एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने वाली दिवंगत सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स को 35 लाख रुपए के लागत की हाईटेक सुविधाओं वाली दो एम्बुलेंस भेंट की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष और उपस्थित लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि वो अपनी विधायक निधि से एम्स ऋषिकेश को दो एम्बुलेंस देंगे. इसी घोषणा को पूरा करते हुए उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि के पर एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल को दो एम्बुलेंस की सौगात दी. इसके अवाला विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से 7 लाख 30 हजार रुपए की लागत से एम्स में बने टीन शेड का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढ़ें: गांधी परिवार के नाम पर संस्थानों की लंबी है फेहरिस्त

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव था. वो उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं. ऋषिकेश एम्स उन्हीं की देन है. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे, तो उस समय सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए एम्स ऋषिकेश की नींव रखी थी. उस दौरान देशभर में 6 एम्स खोले गए, जिनमें से एम्स ऋषिकेश आज भी सर्वोच्च स्थान पर चल रहा है.

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में पूर्व विदेश मंत्री और एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने वाली दिवंगत सुषमा स्वराज की दूसरी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स को 35 लाख रुपए के लागत की हाईटेक सुविधाओं वाली दो एम्बुलेंस भेंट की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष और उपस्थित लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि वो अपनी विधायक निधि से एम्स ऋषिकेश को दो एम्बुलेंस देंगे. इसी घोषणा को पूरा करते हुए उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि के पर एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल को दो एम्बुलेंस की सौगात दी. इसके अवाला विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से 7 लाख 30 हजार रुपए की लागत से एम्स में बने टीन शेड का उद्घाटन भी किया.

ये भी पढ़ें: गांधी परिवार के नाम पर संस्थानों की लंबी है फेहरिस्त

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी प्रेरणा हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव था. वो उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं. ऋषिकेश एम्स उन्हीं की देन है. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे, तो उस समय सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए एम्स ऋषिकेश की नींव रखी थी. उस दौरान देशभर में 6 एम्स खोले गए, जिनमें से एम्स ऋषिकेश आज भी सर्वोच्च स्थान पर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.