ETV Bharat / state

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष ने कुंभ निधि से संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:12 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित होनी वाली पेयजल योजनाओं से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand Assembly Speaker Premchand Aggarwal News
बैठक

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय में आज स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों के संग बैठक की. इस दौरान कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित होनी वाली पेयजल योजनाओं से जुड़े विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

कुंभ निधि से संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश.

विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पेयजल निगम द्वारा 10 करोड़ रुपये एवं जल संस्थान द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभ में सात करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें से जल संस्थान विभाग की तीन योजनाओं के लिए दो करोड़ 68 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इसमें एक करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपए की लागत से क्षेत्र में 11 जेनरेटर सेट लगने हैं. शैलविहार, प्रगतिविहार, यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश, लक्कड़घाट, श्यामपुर, खेरी कला में एक-एक व हरिपुर कला में दो व अन्य क्षेत्रों में जेनरेटर कुंभ योजना से लगवाए जाने है. जिससे विद्दुत और पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने बताया कि लगभग 48 लाख 40 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 3500 लीटर के दो वॉटर टैंक खरीदा जाना है. जिसके लिए टेंडर भी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, अटल आयुष्मान योजना में सरकारी कर्मचारी शामिल

उन्होंने बताया कि लगभग 62 लाख रुपये की लागत से ऋषिकेश के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल का निर्माण किया जाना है. जिसमें न्यू चंद्रेश्वर नगर, त्रिवेणी कॉलोनी, भैरव मंदिर, सदानंद मार्ग, आशुतोष नगर, शांतिनगर और गंगा नगर में गली नंबर 4 व 9 में दो, अपर गंगानगर, शास्त्री नगर, सर्वहारा नगर, बीस बीघा, शिवाजी नगर, गीता नगर, अमित ग्राम, मंसादेवी में दो, वहीं इंद्रा नगर, नेहरू ग्राम एवं आवास विकास वार्ड में बोरवेल खोदे जाने के काम इस योजना के अंतर्गत किया जाने हैं. उन्होंने बताया कि तीन वार्डों में बोरवेल खोदने का काम 10 दिन पहले शुरू भी कर दिया गया है.

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय में आज स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने जल संस्थान के अधिकारियों के संग बैठक की. इस दौरान कुंभ निधि से ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित होनी वाली पेयजल योजनाओं से जुड़े विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

कुंभ निधि से संचालित विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश.

विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पेयजल निगम द्वारा 10 करोड़ रुपये एवं जल संस्थान द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभ में सात करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें से जल संस्थान विभाग की तीन योजनाओं के लिए दो करोड़ 68 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इसमें एक करोड़ 57 लाख 94 हजार रुपए की लागत से क्षेत्र में 11 जेनरेटर सेट लगने हैं. शैलविहार, प्रगतिविहार, यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश, लक्कड़घाट, श्यामपुर, खेरी कला में एक-एक व हरिपुर कला में दो व अन्य क्षेत्रों में जेनरेटर कुंभ योजना से लगवाए जाने है. जिससे विद्दुत और पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नमित रमोला ने बताया कि लगभग 48 लाख 40 हजार रुपये की लागत से क्षेत्र में 3500 लीटर के दो वॉटर टैंक खरीदा जाना है. जिसके लिए टेंडर भी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, अटल आयुष्मान योजना में सरकारी कर्मचारी शामिल

उन्होंने बताया कि लगभग 62 लाख रुपये की लागत से ऋषिकेश के 18 वार्डों में 20 स्थानों पर बोरवेल का निर्माण किया जाना है. जिसमें न्यू चंद्रेश्वर नगर, त्रिवेणी कॉलोनी, भैरव मंदिर, सदानंद मार्ग, आशुतोष नगर, शांतिनगर और गंगा नगर में गली नंबर 4 व 9 में दो, अपर गंगानगर, शास्त्री नगर, सर्वहारा नगर, बीस बीघा, शिवाजी नगर, गीता नगर, अमित ग्राम, मंसादेवी में दो, वहीं इंद्रा नगर, नेहरू ग्राम एवं आवास विकास वार्ड में बोरवेल खोदे जाने के काम इस योजना के अंतर्गत किया जाने हैं. उन्होंने बताया कि तीन वार्डों में बोरवेल खोदने का काम 10 दिन पहले शुरू भी कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.