ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए एसपी सुबुद्धि, सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी - uttarakhand pollution control board

वन विभाग में अधिकारियों के तबादले (transfer in forest department) हुए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board) से एसपी सुबुद्धि हटाये (Transfer of SP Subudhi) गये हैं. उनकी जगह सुशांत कुमार पटनायक (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Uk_deh_01_forest_transfer_dry_7206766
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाए गए एसपी सुबुद्धि
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आईएफएस अफसर एसपी सुबुद्धि को हटा (sp subudhi removed from pollution control board) दिया गया है. सुबुद्धि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. इनकी जगह अब सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) दी गई है.

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि को शासन ने हटा दिया है. बता दें कि सुबुद्धि पिछले लंबे समय से इस पद पर डटे हुए थे. उन्हें अचानक क्यों हटाया गया यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ मामलों में शिकायत को लेकर वह शासन की रडार पर चल रहे थे. उधर हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तमाम फैक्ट्रियों को नोटिस दिए जाने को लेकर भी एसपी सुबुद्धि चर्चाओं में थे. ऐसे में गुरुवार को उनके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें- मैन वर्सेज वाइल्ड पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब बयान, 'अंधेरे में घर से बाहर न निकलें'

खास बात यह है कि एसपी सुबुद्धि की जगह सदस्य सचिव के तौर पर मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक को जिम्मेदारी दी गई है. सुशांत कुमार पटनायक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के अतिरिक्त इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आईएफएस अफसर एसपी सुबुद्धि को हटा (sp subudhi removed from pollution control board) दिया गया है. सुबुद्धि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. इनकी जगह अब सुशांत कुमार पटनायक को अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional responsibility to Sushant Kumar Patnaik) दी गई है.

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि को शासन ने हटा दिया है. बता दें कि सुबुद्धि पिछले लंबे समय से इस पद पर डटे हुए थे. उन्हें अचानक क्यों हटाया गया यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ मामलों में शिकायत को लेकर वह शासन की रडार पर चल रहे थे. उधर हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तमाम फैक्ट्रियों को नोटिस दिए जाने को लेकर भी एसपी सुबुद्धि चर्चाओं में थे. ऐसे में गुरुवार को उनके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें- मैन वर्सेज वाइल्ड पर वन मंत्री सुबोध उनियाल का अजीब बयान, 'अंधेरे में घर से बाहर न निकलें'

खास बात यह है कि एसपी सुबुद्धि की जगह सदस्य सचिव के तौर पर मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक को जिम्मेदारी दी गई है. सुशांत कुमार पटनायक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के अतिरिक्त इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.