देहरादून: ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भी संक्रमण से बचाने के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पीएसी व आईआरबी बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के संबंध में कर्मचारियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, बैठक के दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा की सभी अपने-अपने कैंपों में स्वयं अपने सामान को नियमित रूप से सैनिटाइज और कैंपों में नियमित रूप से साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए. वहीं शिफ्ट चेंज के दौरान पुलिस की गैदरिंग से बचने के लिए कहा.
पढ़े- क्या मौत की भविष्यवाणी का हिस्सा थी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या
उन्होंने कहा कि साथ ही ड्यूटी के दौरान उपस्थित पुलिस बल को कर्तव्य के अनुरूप ही सुरक्षा उपकरण दिए जाएं, पीएसी बल बाहरी खाने व पानी के प्रयोग से बचें. ड्यूटी पर बिना दस्तानों के किसी भी व्यक्ति से सीधा संपर्क में न आने के साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.
पढे़- विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजनता को तो जागरूक किया ही जा रहा है, लेकिन पुलिस बल को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना आवश्यक है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारियों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.