देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी की चर्चाएं हैं. भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के चर्चित उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के बेटों का औली में विवाह होना है. इस खास शादी का कार्ड भी बेहद खास है. लगभग 8 लाख की कीमत का यह कार्ड दो किलो चांदी से बना हुआ है.
यह कार्ड पूरा चांदी से बना हुआ है. इसके भीतर चांदी की 6 प्लेट्स हैं, जिसमें शादी के सारे कार्यक्रमों को लिखकर बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है. शादी के हर कार्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी में कार्ड में लिखा गया है. यह पूरा कार्ड लगभग दो किलो चांदी से तैयार किया गया है.
पढ़ें- बाबा रामदेव का हर की पैड़ी पर योग कार्यक्रम रद्द, अब महाराष्ट्र के इस जिले में लगाएंगे 'ध्यान'
गुप्ता परिवार का कहना है कि इस शादी में पर्यावरण को कोई भी नुकसान ना हो, इसको लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक कंपनी को शादी की जिम्मेदारी दी गई है. कंपनी से साफ तौर पर कहा गया है कि शादी पूरी होने के बाद किसी भी तरह का कचरा औली में ना छोड़ा जाए. इतना ही नहीं शादी को सजाने के लिए औली में 40,000 पेड़-पौधे मंगवाए गए हैं.