ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 'मोदी रसोई' के बाद जरुरतमंदों का पेट भरेगी 'सोनिया रसोई' - Sonia Gandhi

लॉकडाउन के बाद कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है. इसके साथ ही स्वयंसेवक और राजनीतिक दल भी अपने अपने तरीके से लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं. अब तक मोदी रसोई के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को खाना खिला रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया रसोई बनाकर लोगों का पेट भरने का काम शुरू कर दिया है.

Dehradun
लॉकडाउन में मोदी रसोई के बाद जरूरतमंदों का पेट भरेगी सोनिया रसोई
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:26 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बाद कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है. इसके साथ ही स्वयंसेवक और राजनीतिक दल भी अपने अपने तरीके से लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं. वहीं, अब तक मोदी रसोई के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को खाना खिलाया जा रहा था, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों के लिए सोनिया रसोई बनाकर खाने की व्यवस्था की है.

सोनिया रसोई जरुरतमंदों को खिला रही खाना.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देहरादून कांग्रेस दफ्तर के पास ही बीते 15 दिनों से एक रसोई बनाई हुई है. इस रसोई का नाम 'सोनिया रसोई' रखा गया है. स्थानीय पार्षद अर्जुन सोनकर की मानें तो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जनपदों में अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देहरादून में सोनिया रसोई से लगभग रोज 600 से 700 परिवारों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

पढ़े- हरिद्वार: लॉकडाउन के दौरान कम हुए आपराधिक मामले, बेवजह बाहर निकलने वालों पर हो रही कार्रवाई

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बीजेपी मोदी रसोई चला रही है तो वहीं, कांग्रेस सोनिया गांधी के नाम से रसोई चलाकर लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में इन रसोइयों से उन परिवारों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है, जिनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. वहीं, भले ही सियासत के चूल्हे पर कांग्रेस और भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हो लेकिन, अगर इस तरह की राजनीति से किसी जरूरतमंद का पेट भरता है तो ये राजनीति 'अच्छी' है.

देहरादून: लॉकडाउन के बाद कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है. इसके साथ ही स्वयंसेवक और राजनीतिक दल भी अपने अपने तरीके से लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं. वहीं, अब तक मोदी रसोई के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को खाना खिलाया जा रहा था, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों के लिए सोनिया रसोई बनाकर खाने की व्यवस्था की है.

सोनिया रसोई जरुरतमंदों को खिला रही खाना.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देहरादून कांग्रेस दफ्तर के पास ही बीते 15 दिनों से एक रसोई बनाई हुई है. इस रसोई का नाम 'सोनिया रसोई' रखा गया है. स्थानीय पार्षद अर्जुन सोनकर की मानें तो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जनपदों में अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देहरादून में सोनिया रसोई से लगभग रोज 600 से 700 परिवारों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

पढ़े- हरिद्वार: लॉकडाउन के दौरान कम हुए आपराधिक मामले, बेवजह बाहर निकलने वालों पर हो रही कार्रवाई

बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बीजेपी मोदी रसोई चला रही है तो वहीं, कांग्रेस सोनिया गांधी के नाम से रसोई चलाकर लोगों तक राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में इन रसोइयों से उन परिवारों को खाना मुहैया करवाया जा रहा है, जिनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. वहीं, भले ही सियासत के चूल्हे पर कांग्रेस और भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हो लेकिन, अगर इस तरह की राजनीति से किसी जरूरतमंद का पेट भरता है तो ये राजनीति 'अच्छी' है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.