देहरादून: उत्तर रेलवे की ओर से अब तक फरवरी माह तक के लिए रद्द चल रही जनता, उपासना और उज्जैनी एक्सप्रेस को अब पूरे मार्च माह तक के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब उन यात्रियों की समस्या बढ़ गई है, जिन्होंने मार्च माह में इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए पहले ही टिकट करवाया लिया था.
वहीं जनता, उपासना, और उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द करने की अवधि को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि उत्तर रेलवे ने इन तीनों ट्रेनों को रद्द करने की अवधि कोहरे की समस्या को देखते हुए बढ़ाई है. ऐसे में जिन भी यात्रियों ने इन ट्रेनों से मार्च माह में यात्रा करने के लिए टिकट करवाया था, उन सभी यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इन तीनों ट्रेनों के पूरे मार्च माह तक रद्द होने का सबसे ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ा है, जिन्होंने 10 मार्च को होली के पर्व पर अपने परिवार के पास जाने का मन बनाया था. ऐसे में अब इन सभी यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए कोई और विकल्प तलाशना होगा.