ETV Bharat / state

सामाजिक मंच बना राजनीति का अखाड़ा, राज्यमंत्री बोले- 2024 में होगा कांग्रेस का अंतिम संस्कार - पूर्व सीएम हरीश रावत

ऋषिकेश में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल आमने-सामने आ गए. दोनों एक दूसरे के ऊपर जमकर जुबानी हमला किया.

Social platform becomes political akhara
Social platform becomes political akhara
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:20 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर नगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का मंच राजनीति का अखाड़ा बन गया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकारों पर तंज क्या कसें, मंच पर मौजूद राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल भी आग बबूला हो गए. पलटवार करते हुए राज्य मंत्री ने विकास कार्य गिनाने शुरू कर दिए.

सामाजिक मंच बना राजनीति का अखाड़ा.

राज्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक टिप्पणी करने से राज्य मंत्री को रोका तो राज्यमंत्री नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चंद्रेश्वर नगर स्थित एक सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंच पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मौजूद थे.

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकारों की घोषणा केवल अभी तक पूरी हैं. धरातल पर कोई भी कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, 4 महीने चलने वाले कुंभ मेले को भी एक महीने का करके सरकार ने साबित कर दिया है कि वह व्यवस्थाओं को बनाने में नाकाम साबित हो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब के निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हरदा ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस की सरकार होगी. हरीश रावत के इन बयानों को सुनकर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से रहा नहीं गया और उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- CM त्रिवेन्द्र ने की पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों की घोषणाओं की समीक्षा

वहीं, मंच पर भाषण देने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री को राजनीतिक टिप्पणी करने से रोका तो राज्यमंत्री नाराज हो गए. वह कार्यक्रम को छोड़कर चले गए. राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें बुलाया गया था. सामाजिक मंच पर राजनीतिक चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री ने छेड़ी, जिसका जवाब देने के लिए उन्हें मौका तक नहीं दिया गया.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर नगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का मंच राजनीति का अखाड़ा बन गया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकारों पर तंज क्या कसें, मंच पर मौजूद राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल भी आग बबूला हो गए. पलटवार करते हुए राज्य मंत्री ने विकास कार्य गिनाने शुरू कर दिए.

सामाजिक मंच बना राजनीति का अखाड़ा.

राज्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक टिप्पणी करने से राज्य मंत्री को रोका तो राज्यमंत्री नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चंद्रेश्वर नगर स्थित एक सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंच पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मौजूद थे.

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकारों की घोषणा केवल अभी तक पूरी हैं. धरातल पर कोई भी कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, 4 महीने चलने वाले कुंभ मेले को भी एक महीने का करके सरकार ने साबित कर दिया है कि वह व्यवस्थाओं को बनाने में नाकाम साबित हो रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पंजाब के निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हरदा ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस की सरकार होगी. हरीश रावत के इन बयानों को सुनकर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से रहा नहीं गया और उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का बखान करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- CM त्रिवेन्द्र ने की पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों की घोषणाओं की समीक्षा

वहीं, मंच पर भाषण देने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री को राजनीतिक टिप्पणी करने से रोका तो राज्यमंत्री नाराज हो गए. वह कार्यक्रम को छोड़कर चले गए. राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें बुलाया गया था. सामाजिक मंच पर राजनीतिक चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री ने छेड़ी, जिसका जवाब देने के लिए उन्हें मौका तक नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.