ETV Bharat / state

देहरादून: स्मार्ट सिटी का कार्य हुआ शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

लॉकडाउन के दूसरे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी गई है. इसी के चलते देहरादून शहर में चल है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है. हालांकि, आज से शुरू हुए कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ती नजर आईं.

image
स्मार्ट सिटी के कार्य में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 1:19 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई नियमों में बदलाव के साथ निर्माण कार्यों की अनुमति दी गई है. इसी के चलते देहरादून शहर में रुके हुए स्मार्ट सिटी का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

स्मार्ट सिटी के कार्य में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया.

दरअसल, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेशों के बाद स्मार्ट सिटी का काम शुरू करने के लिए तमाम प्रोजेक्ट और एजेंसियों को हरी झंडी मिल गई है. साथ ही यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर से ध्यान रखा जाए, लेकिन धरातल पर जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंः कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त भी ली.

बता दें कि, देहरादून राजपुर रोड पर चल रहे स्मार्ट सिटी के अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य को एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. हरी झंडी मिलने के बाद एजेंसी के अधिकारी और काम करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि, एजेंसी के मैनेजर अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उनके द्वारा काम शुरू कर दिया गया है और दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुसार ही काम किया जा रहा है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर थोड़ा लापरवाही हुई है, आगे से जिलाधिकारी द्वारा मिले दिशा-निर्देशों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

देहरादून: लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई नियमों में बदलाव के साथ निर्माण कार्यों की अनुमति दी गई है. इसी के चलते देहरादून शहर में रुके हुए स्मार्ट सिटी का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

स्मार्ट सिटी के कार्य में उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया.

दरअसल, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव के आदेशों के बाद स्मार्ट सिटी का काम शुरू करने के लिए तमाम प्रोजेक्ट और एजेंसियों को हरी झंडी मिल गई है. साथ ही यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर से ध्यान रखा जाए, लेकिन धरातल पर जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ेंः कमलेश भट्ट के भाई ने जताया ईटीवी भारत का आभार, कहा- केंद्र से देर से आया फैसला पर दुरुस्त भी ली.

बता दें कि, देहरादून राजपुर रोड पर चल रहे स्मार्ट सिटी के अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य को एक एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. हरी झंडी मिलने के बाद एजेंसी के अधिकारी और काम करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. हालांकि, एजेंसी के मैनेजर अरविंद कुमार यादव ने बताया कि उनके द्वारा काम शुरू कर दिया गया है और दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुसार ही काम किया जा रहा है. उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर थोड़ा लापरवाही हुई है, आगे से जिलाधिकारी द्वारा मिले दिशा-निर्देशों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.