ETV Bharat / state

ऋषिकेश में जरूरतमंदों के लिए समाजवेसियों ने शुरू की कोविड कैंटीन - Rishikesh Mitra Police

ऋषिकेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवियों ने कोविड कैंटीन की शुरुआत की है. वहीं, नगर निगम जल्द बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने जा रहा है.

Rishikesh Covid Canteen
Rishikesh Covid Canteen
author img

By

Published : May 18, 2021, 3:27 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के दौर में ऋषिकेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में कैलाश गेट स्थित फाइव स्टेट रेस्टोरेंट में कोविड किचन की शुरुआत कर दी गई. कोविड किचन का विधिवत शुभारंभ कोविड सेंटर जीएमवीएन चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश जोशी, थाना प्रभारी मुनि की रेती कमल मोहन भंडारी एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया.

Rishikesh Covid Canteen
समाजसेवियों ने शुरू की कोविड कैंटीन.

रेस्टोरेंट संचालक समाजसेवी राधे साहनी ने बताया कि उन्होंने अपने समाजसेवी साथियों के सहयोग से सैकड़ों लोगों को खाना देने के लिए कोविड किचन की शुरुआत की है. कोविड किचन से रोजाना मोबाइल सेवा के जरिये ऋषिकेश एवं मुनि की रेती क्षेत्र में भोजन वितरण किया जाएगा.

समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बताया कि कोरोनाकाल में जारी कर्फ्यू के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं एवं साधु-बाबाओं के आगे पेट भरने का संकट आ गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए, इसलिए हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. कोविड कर्फ्यू के चलते आज सभी लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है.

वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात

ऋषिकेश नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें वैक्सीनेशन के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. नगर निगम में कोरोना कंट्रोल रूम एवं टेस्टिंग लैब स्थापित कराने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिए नगर निगम बेहद जल्द बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने जा रहा है.

बता दें, ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर उनके द्वारा सीएमओ को एक पत्र प्रेषित किया गया था. इसमें उनसे मांग की गई थी कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीणों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में स्थापित केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते ग्रामीणों के लिए आवागमन बेहद मुश्किल हो रखा है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में ही वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराया जाना बेहद आवश्यक है.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी को भी समस्या से महापौर द्वारा अवगत कराया गया था. इसको देखते हुए सीएमओ व जिलाधिकारी द्वारा मिले आश्वासन के बाद नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्र के नगर निगम कैंप कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने की तैयारियां शुरू कर दी.

इस संबंध में महापौर ने बताया कि कोरोना कि दूसरी लहर अपने चरम पर है. लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए वैक्सीनेशन बेहद आवश्यक है. इस सुरक्षा चक्र से निगम का कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इस पर निगम का फोकस है. ग्रामीणों को बापूग्राम क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय में वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करा दिया जायेगा.

पढ़ें- कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की मार, एम्स ऋषिकेश में मिले 25 मरीज, बना स्पेशल वार्ड

कैंसर पेशेंट को समय रहते मिला पुलिस का साथ

कोरोना महामारी में अगर आपकी मदद करने वाला कोई नहीं है, तो परेशान न हों. मित्र पुलिस आपकी सेवा में हाजिर है. फिर चाहे आपको दवा चाहिए हो या फिर खाने का सामान. दरअसल, कोतवाली पुलिस के जवान नियमित गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें नावघाट पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में बेंच पर लेटा दिखाई दिया. पूछताछ के लिए पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया, तो देखा कि उसके चेहरे पर बड़ा घाव है. उसने बताया कि वह टीएचडीसीआईएल कॉलोनी का रहने वाला है. वह अकेला है और कैंसर की लास्ट स्टेज पर है. अब वह इलाज कराने में असमर्थ है. लिहाजा, लोगों की घृणा से बचने के लिए यहां लेटा है.

Rishikesh Latest News
कैंसर पेशेंट की पुलिस ने की मदद.

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे पहले सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद कपिल को एम्स ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने कपिल को कुछ दवाइयां लिखकर दीं और उसे रायवाला स्थित गौहरीमाफी गंगा प्रेम हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. कपिल को वापस ऋषिकेश लेकर पहुंची पुलिस ने उसे भर्ती कराने के लिए सामाजिक संस्था हैल्पिंग हैंड की सहायता ली, जिससे जुड़े प्रदीप बॉबी ने सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आखिर उसे पुलिस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

ऋषिकेश: कोरोना महामारी के दौर में ऋषिकेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में कैलाश गेट स्थित फाइव स्टेट रेस्टोरेंट में कोविड किचन की शुरुआत कर दी गई. कोविड किचन का विधिवत शुभारंभ कोविड सेंटर जीएमवीएन चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश जोशी, थाना प्रभारी मुनि की रेती कमल मोहन भंडारी एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया.

Rishikesh Covid Canteen
समाजसेवियों ने शुरू की कोविड कैंटीन.

रेस्टोरेंट संचालक समाजसेवी राधे साहनी ने बताया कि उन्होंने अपने समाजसेवी साथियों के सहयोग से सैकड़ों लोगों को खाना देने के लिए कोविड किचन की शुरुआत की है. कोविड किचन से रोजाना मोबाइल सेवा के जरिये ऋषिकेश एवं मुनि की रेती क्षेत्र में भोजन वितरण किया जाएगा.

समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बताया कि कोरोनाकाल में जारी कर्फ्यू के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं एवं साधु-बाबाओं के आगे पेट भरने का संकट आ गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए, इसलिए हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. कोविड कर्फ्यू के चलते आज सभी लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है.

वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात

ऋषिकेश नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें वैक्सीनेशन के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. नगर निगम में कोरोना कंट्रोल रूम एवं टेस्टिंग लैब स्थापित कराने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिए नगर निगम बेहद जल्द बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने जा रहा है.

बता दें, ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर उनके द्वारा सीएमओ को एक पत्र प्रेषित किया गया था. इसमें उनसे मांग की गई थी कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीणों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में स्थापित केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते ग्रामीणों के लिए आवागमन बेहद मुश्किल हो रखा है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में ही वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराया जाना बेहद आवश्यक है.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी को भी समस्या से महापौर द्वारा अवगत कराया गया था. इसको देखते हुए सीएमओ व जिलाधिकारी द्वारा मिले आश्वासन के बाद नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्र के नगर निगम कैंप कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने की तैयारियां शुरू कर दी.

इस संबंध में महापौर ने बताया कि कोरोना कि दूसरी लहर अपने चरम पर है. लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए वैक्सीनेशन बेहद आवश्यक है. इस सुरक्षा चक्र से निगम का कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इस पर निगम का फोकस है. ग्रामीणों को बापूग्राम क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय में वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करा दिया जायेगा.

पढ़ें- कोरोना के साथ ब्लैक फंगस की मार, एम्स ऋषिकेश में मिले 25 मरीज, बना स्पेशल वार्ड

कैंसर पेशेंट को समय रहते मिला पुलिस का साथ

कोरोना महामारी में अगर आपकी मदद करने वाला कोई नहीं है, तो परेशान न हों. मित्र पुलिस आपकी सेवा में हाजिर है. फिर चाहे आपको दवा चाहिए हो या फिर खाने का सामान. दरअसल, कोतवाली पुलिस के जवान नियमित गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें नावघाट पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में बेंच पर लेटा दिखाई दिया. पूछताछ के लिए पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया, तो देखा कि उसके चेहरे पर बड़ा घाव है. उसने बताया कि वह टीएचडीसीआईएल कॉलोनी का रहने वाला है. वह अकेला है और कैंसर की लास्ट स्टेज पर है. अब वह इलाज कराने में असमर्थ है. लिहाजा, लोगों की घृणा से बचने के लिए यहां लेटा है.

Rishikesh Latest News
कैंसर पेशेंट की पुलिस ने की मदद.

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे पहले सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद कपिल को एम्स ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने कपिल को कुछ दवाइयां लिखकर दीं और उसे रायवाला स्थित गौहरीमाफी गंगा प्रेम हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी. कपिल को वापस ऋषिकेश लेकर पहुंची पुलिस ने उसे भर्ती कराने के लिए सामाजिक संस्था हैल्पिंग हैंड की सहायता ली, जिससे जुड़े प्रदीप बॉबी ने सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आखिर उसे पुलिस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.