ETV Bharat / state

मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, जाम बना सिरदर्द - Uttarakhand Latest News Today

मसूरी के आसपास और धनौल्टी में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद से बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक मसूरी और धनौल्टी का रुख कर रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस लोगों को धनौल्टी जाने से रोक रही है.

SNOWFALL IN MUSSOORIE AND DHANULTI
पर्यटकों को लगा जमावड़ा
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 7:40 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी के आसपास क्षेत्र और धनौल्टी में हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक की आमद बढ़ने के कारण पुलिस ने मसूरी जेपी बैंड के पास पर्यटकों को धनौल्टी जाने से रोक दिया है. वहीं, मसूरी-धनौल्टी रोड पर जाम के झाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

वहीं, मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी होने से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में काफी परेशानी सामने आ रही है. पुलिस द्वारा धनौल्टी जाने से रोकने पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटक मायूस हैं. सैलानियों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने उन्हें मसूरी से घनौल्टी नहीं जाने दिया. ऐसे में वह बर्फबारी का आंनद नहीं ले पा रहे हैं.

उन्होंने पुलिस-प्रशासन से बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों के लिए व्यवस्था करने की मांग की. पर्यटक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए थे, लेकिन मसूरी में कम बर्फबारी की वजह से सैलानी धनौल्टी का रुख कर रहे हैं.

मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी

ये भी पढ़ें: नैनीताल में हुई साल की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा कि बर्फबारी होने की सूचना पर मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पर्यटकों को जाम की समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसलिए उन्हें रोका जा रहा है. धनौल्टी उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है, जिनकी होटलों में बुकिंग है.

उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है. वहीं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का हर हाल में पालन किया जाना है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन लोगों को कोविड नियमों को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी के आसपास क्षेत्र और धनौल्टी में हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक की आमद बढ़ने के कारण पुलिस ने मसूरी जेपी बैंड के पास पर्यटकों को धनौल्टी जाने से रोक दिया है. वहीं, मसूरी-धनौल्टी रोड पर जाम के झाम से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

वहीं, मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी होने से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में काफी परेशानी सामने आ रही है. पुलिस द्वारा धनौल्टी जाने से रोकने पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटक मायूस हैं. सैलानियों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने उन्हें मसूरी से घनौल्टी नहीं जाने दिया. ऐसे में वह बर्फबारी का आंनद नहीं ले पा रहे हैं.

उन्होंने पुलिस-प्रशासन से बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों के लिए व्यवस्था करने की मांग की. पर्यटक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए थे, लेकिन मसूरी में कम बर्फबारी की वजह से सैलानी धनौल्टी का रुख कर रहे हैं.

मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी

ये भी पढ़ें: नैनीताल में हुई साल की दूसरी बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा कि बर्फबारी होने की सूचना पर मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पर्यटकों को जाम की समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसलिए उन्हें रोका जा रहा है. धनौल्टी उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है, जिनकी होटलों में बुकिंग है.

उन्होंने बताया कि मसूरी में पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है. वहीं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का हर हाल में पालन किया जाना है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन लोगों को कोविड नियमों को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.