ऋषिकेश: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में लोगों की चहल कदमी न होने के चलते सड़कें और राजमार्ग वीरान हैं. जिसके चलते जंगली जानवर स्वछंद होकर इधर-उधर विचरण करते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-58 का है. जहां एक सांप अचानक सड़क पर आ गया. वहीं, इस दौरान वहां से गुजर रहीं महिला की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो वह घबरा गई. हालांकि, सांप द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
घटना शनिवार की है. जब राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के सामने अचानक एक सांप आ गया. इस दौरान वहां से गुजर रही महिलाओं की नजर जब सांप पर पड़ी तो वो डर गई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: इन शर्तों के साथ बनभूलपुरा से हटेगा कर्फ्यू
महिलाओं का कहना है कि सांप काफी लंबा और फुर्तीला था. देखते ही देखते वह अचानक सड़क पार करते हुए नाली में घुस गया. गनीमत ये रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.